भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु गुरुवार को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस उदयपुर में मनाया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी उदयपुर ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण को झण्डे के स्टीकर्स लगाये गये। उनके द्वारा झण्डा दिवस फण्ड मे सहयोग प्रदान किया गया। कलक्टर-एसपी ने आमजन से इस फण्ड में अधिक से अधिक दान करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर, मधुवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विंग कमांडर वी.के.ठाकुर ने की, वहीं मुख्य अतिथि शहीद अभिनव नागौरी के पिता समाजसेवी धर्मचन्द नागौरी थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भाटी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाये जाने एवं सेना के प्रति आम नागरिक के कर्तव्य और समर्पण के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि आम नागरिक को सैन्य कर्मियों के कल्याण हेतु अधिक से अधिक दान किया जाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के आम नागरिकों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपील की कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर किसी भी दिन दान कर रसीद प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिले के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और वीर माताओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों सहित, पूर्व सैनिक व उनके आश्रित तथा शहीद सैनिकों के परिजन उपस्थित रहे।
कर्नल भाटी ने यह भी बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड में दिया गया दान आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन नं. 80जी(5)(अप) के तहत आयकर मुक्त है।