कोटा । कोटा में रविवार को डॉ. युगल सिंह की बाल शोध कृति हाड़ौती अंचल का बाल साहित्य उद्भव एवं विकास का लोकार्पण एवं हाड़ोती के बाल साहित्यकार सम्मान समारोह एक होटल में आर्यन लेखिका मंच द्वारा
आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक और बाल साहित्यकार डॉ. विकास देव, अध्यक्ष डॉ दिविक रमेश, विशिष्ठ अतिथि बलदाऊ राम साहू, दुर्ग सदस्य, बाल साहित्यकार रतनगढ़ ओमप्रकाश क्षत्रिय एवं जितेंद्र निर्मोही ने कृति का लोकार्पण किया और बाल साहित्यकारों को सम्मानित किया।
मुख्य वक्ता नैनवा के साहित्यकार जय सिंह आशावत ने कृति के बारे में जानकारी दी। श्वेता शर्मा स्वागत किया तथा डॉ. वैदेही गौतम ने अतिथि परिचय दिया। संचालन नहुष व्यास ने किया।