उदयपुर। माननीय श्री हरिभाऊ बागडे, राज्यपाल, राजस्थान एवं कुलाधिपति, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर उक्त विश्वविद्यालय के अधिनियम 1987 (यथा संशोधित) की धारा 19(3) व (7) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए खोजबीन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से डॉ. राजेन्द्र बाबू दुबे, भूतपूर्व अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर का कुलगुरू आज दिनांक 18.12.2025 को नियुक्त किया है। डॉ. दुबे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कई उच्च पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं । मक्का वैज्ञानिक के रूप में विश्व स्तर पर आपकी पहचान है। डॉ. दुबे ने मक्का एवं औषधीय पौधों की 15 से अधिक किस्मों का विकास किया है तथा 250 से अधिक शोध पत्र एवं आलेख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित करा चुके हैं । 30 से अधिक एम.एस.सी एवं पी.एच.डी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। डॉ. दुबे वर्तमान में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की प्रबंध मंडल के सदस्य एवं प्रोफेसर्स की सिलेक्शन कमेटी के सदस्य हैं। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर में सिलेक्शन कमेटी के लिए राज्यपाल के सदस्य रूप में काम कर चुके हैं। श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में प्रबंध मंडल की सदस्य एवं सिलेक्शन कमिटी की सदस्य रह चुके हैं। श्री दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में कुलपति चयन समिति की सदस्य रह चुके हैं। डॉ. दुबे कई विश्वविद्यालय की में प्राध्यापकों की चयन समिति की सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं । अनुसंधान हेतु अपने कई देशों की यात्राएं की है ।