GMCH STORIES

सप्त शक्ति कमांड द्वारा हमारे वेटरन्स के सम्मान में ‘ऑनर रन’ का आयोजन

( Read 1029 Times)

07 Dec 25
Share |
Print This Page

सप्त शक्ति कमांड द्वारा हमारे वेटरन्स के सम्मान में ‘ऑनर रन’ का आयोजन

जयपुर,   सप्त शक्ति कमांड ने 07 दिसम्बर 2025 को जयपुर में ‘ऑनर रन’ का सफल आयोजन किया, जिसके माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों के वेटरन्स और वीर सैनिकों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह आयोजन साहस, दृढ़ता और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव रहा, जिसमें सैन्य कर्मियों तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया





             दौड़ की शुरुआत ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल संग्रहालय से हुई और जेएलएन मार्ग की ऊर्जा से भरपूर  एक सुहानी सर्द सुबह में आगे बढ़ी। ‘ऑनर रन’ ने वेटरन्स, सेवारत सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स, प्रोफेशनल रनर्स, पैरा-एथलीट्स, परिवारों एवं स्थानीय नागरिकों को एक मंच पर लाया, जिनके उत्साह और जज़्बे ने सभी को प्रेरित किया।

             विभिन्न श्रेणियों -10 किमी और 5 किमी-की दौड़ों को श्री भजन लाल शर्मा, माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान, ने फ्लैग ऑफ किया, जबकि 21 किमी दौड़ को लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड, ने वरिष्ठ गणमान्यों की उपस्थिति में फ्लैग ऑफ किया। उनकी उपस्थिति ने प्रतिभागियों में अपार उत्साह का संचार किया और वेटरन्स के सम्मान के महत्व को रेखांकित किया।

            आर्मी कमांडर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज उठाया गया उनका प्रत्येक कदम, उन वीर सैनिकों के लिए सम्मान का प्रतीक है जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है। माननीय मुख्यमंत्री ने भी प्रतिभागियां को संबोधित करते हुए कहा कि ऑनर रन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि हमारी देशभक्ति का प्रतीक है और उन वीर सैनिकों के साहस, शौर्य एवं बलिदान को नमन करने का श्रेष्ठ अवसर है जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्र की रक्षा में योगदान दिया है।

         इस भव्य आयोजन में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की टाइम्ड रन आयोजित की गईं, जिनके लिए कुल ₹22.7 लाख की पुरस्कार राशि निर्धारित थी। इससे फिटनेस, सार्वजनिक सहभागिता और उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान बढ़ावा मिला। पूर्व-आयोजन गतिविधियाँ—प्रमोशनल रन, कर्टेन रेज़र और बीब एक्सपो—ने पूरे शहर में उत्साह का माहौल बनाया। पैरा-एथलीट्स एवं वेटरन्स की प्रेरणादायक उपस्थिति ने अदम्य मानवीय जज़्बे एवं दृढ़ संकल्प का उदाहरण प्रस्तुत किया।

          कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण समारोहों के साथ हुआ, जो जयपुर के नागरिकों की सशस्त्र बलों के प्रति एकता, गर्व और सम्मान की भावना को अभिव्यक्त कर रहा था। जयपुर में आयोजित होने जा रही आगामी आर्मी डे परेड 2026, के प्रील्यूड के रूप में आयोजित ‘ऑनर रन’ ने न केवल सैनिकों और वेटरन्स के बलिदान का स्मरण कराया, बल्कि नागरिकों को साहस, अनुशासन, सेवा और दृढ़ता के मूल्यों को अपनाने हेतु प्रेरित भी किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like