संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा में 3 दिसंबर 2025 को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा एक प्रेरणादायी इंडस्ट्री इंटरेक्शन सेशन का सफल आयोजन हुआ।

ट्रेनिंग & प्लेसमेंट डिप्टी डायरेक्टर डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. राजीव पंड्या (सीएचआरओ, गीतांजलि यूनिवर्सिटी) रहे, जिन्होंने विश्वप्रसिद्ध लेखक स्टीफन कोवी की पुस्तक “7 हैबिट्स ऑफ हाइली इफेक्टिव पीपुल " पर आधारित विषय पर गहन, प्रभावशाली और उपयोगी विचार साझा किए।डॉ. पंड्या ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को प्रभावी व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व कौशल, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन तथा सकारात्मक दृष्टिकोण जैसी महत्वपूर्ण आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उनकी सरल, प्रेरक एवं अनुभव–समृद्ध शैली ने उपस्थित विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।कुलपति संगम यूनिवर्सिटी प्रो. करुणेश सक्सेना ने कहा कि यह सेशन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरक रहा। उन्होंने बताया कि डॉ. राजीव पंड्या द्वारा साझा किए गए विचार न केवल व्यक्तिगत विकास में सहायक हैं, बल्कि भविष्य के पेशेवर जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रो. सक्सेना ने ऐसे ज्ञानवर्धक सत्रों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने पर विशेष जोर दिया ! उप कुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार डॉ अलोक कुमार, डॉ मुकेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ से प्लेसमेंट एग्जीक्यूटिव मीनल शर्मा एवं छात्र वालंटियर टीम से सुयश, सिद्धि, रानू, प्रीतिका, कनिष्का, अर्चिता, सेजल, समर्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग के अनुभवी नेतृत्व से जोड़ते हुए उनके पेशेवर भविष्य के लिए प्रेरित एवं सशक्त बनाना था।