GMCH STORIES

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन परिसर में बसन्तीलाल धींग अतिथि निवास का लोकार्पण

( Read 1612 Times)

10 Dec 25
Share |
Print This Page

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन परिसर में बसन्तीलाल धींग अतिथि निवास का लोकार्पण

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पर आज भव्य अतिथि भवन का लोकार्पण कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया ।
मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि उदयपुर मार्बल एसोसिएशन परिसर में ही एसोसिएशन की आवश्यकता को देखते हुए इस अतिथि भवन का निर्माण कराया गया है। यहाँ परएमएसएमई सिडबी, जिला उद्योग केंद्र, रीको, श्रम विभाग जैसे सरकारी अधिकारियो के साथ नियमित बैठक होनी शुरू हो गई हैं। इसके लिए भी अलग से एक छोटे भवन व सभागार की जरुरत थी। साथ ही हमारे व्यापारियों के सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रम करने हेतु भी भविष्य में यह भवन बहुत ही उपयोगी होगा।
इस भवन का लोकार्पण श्रीमती कनक धींग, डॉ. अमित धींग व आशीष धींग ने किया। जिन्होंने इस भवन निर्माण में आंशिक आर्थिक सहयोग किया। इस उपलक्ष्य में पूरा धींग परिवार उपस्थित था। अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि बसंतीलाल धींग मार्बल व्यवसाय से जुड़े हुए थे एवं उनके पुत्र आशीष धींग इस उद्योग को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. अमित धींग नेघोषणा कि की उदयपुर मार्बल मंडी में किसी भी निर्धन मजदूर का निशुल्क ईलाज किया जायेगा इसके साथ ही मार्बल व्यापारियों का ईलाज प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। वह ईलाज में छुट भी दी जाएगी। इस पर सभी व्यापारियों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।  
सचिव श्री नीरज शर्मा ने बताया कि आज के इस समारोह में अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ का उपरना पहनाकर स्वागत किया ।  लोकार्पण समारोह में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के संरक्षक महिपाल सिंह रूपपुरा, नितुल चण्डालिया, उपाध्यक्ष राजेंद्र मौर,  कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश दोशी, भानु कोठारी, देवेन्द्र सिंह सलूजा, जीवन सिंह राजपूत व सभी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like