मुंबई से आए Rekola PR MD लक्ष्मण कुमार ने जयपुर में सुरमन संस्था फाउंडर और आर्टिस्ट दीदी मनन चतुर्वेदी से की भेंट। लक्ष्मण कुमार वहां रहकर बच्चों को देखकर काफी प्रसन्न हुए क्योंकि सब बच्चों के चेहरे पर खुशी थी और इतने सारे बच्चों मनन दीदी को मां कहकर पुकारते है। लक्ष्मण और मनन दीदी के साथ काफी बातें हुई और आने वाले समय में मुंबई में पेंटिंग शो को लेकर भी चर्चा हुईं। बहुत जल्द ही दीदी शो को लेकर मुंबई आएगी ।
26 साल से 100 से जयादा बेसहारा बच्चों को अपनी सुरमन संस्थान के जरिये पालने वाली मदर ऑफ इंडिया के नाम से जानी जाने वाली दीदी मनन चतुर्वेदी (पूर्व बाल आयोग अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री बीजेपी सरकार राजस्थान)
मनन चतुर्वेदी एक आर्टिस्ट के साथ साथ 100 से ज्यादा बेसहारा बच्चों की मां भी है। उन्हें कई ऐसे बच्चे मिले जो रोड पर मिले । मनन चतुर्वेदी ने उन्हें अपनी छाती से लगाकर उनकी पालन पोषण कर रही हैं। उन्हीं के संस्था से कई बच्चियों को पढ़ा लिखा कर शादी भी करवाई ।
भारत में कोई अनाथ बच्चा अनाथ न बना रहे उन्हें सुरमन संस्थान की शरण मिले, मनन चतुर्वेदी जयपुर कि वैशाली नगर की है। सुरमन संस्था में 104 बच्चे मनन दीदी को माँ कहकर बुलाते हैं। मनन चतुर्वेदी एक बहुत अच्छी आर्टिस्ट भी हैं उनके द्वारा बनाई गयी पेंटिंग की बिक्री से वह अपने बच्चो का पालन पोषण करती हैं। उनके पेंटिंग के चाहने भारत के अलावा विदेशों भी है । 73 घंटे लगातार पेंटिंग बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम पर हैं।