उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की ओर से एक निजी होटल में दो दिवसीय रोटरी लीडरशीप ट्रेनिंग कोर्स पार्ट-1 व पार्ट-2 आयोजित किया गया। जिसमें जयपुर, दौसा और उदयपुर के विभिन्न क्लबों के 20 प्रतिभागियों सदस्य शामिल हुए। समारोह की मुख्य अतिथि प्रान्तपाल प्रज्ञा मेहता की गरिमामयी उपस्थिति ने इसे और भी रोमांचक बना दिया।
समारोह में पीडीजी निर्मल सिंघवी, पीडीजी डाॅ. निर्मल कुणावत, डीजीएनडी दीपक सुखाड़िया और एजी राजेश चुघ ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटे. राघव भटनागर, आरएलआई ट्रेनिंग प्रोग्राम चेयर रोटेरियन डॉ. रितु वैष्णव, क्लब सचिव रोटेरियन ललिता पुरोहित और क्लब सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आरएलआई समन्वयक और जिला अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. सीमा सिंह ने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी साझा की।ं रोटेरियन सीएम बेंद्रे, रोटेरियन गीतिका सलूजा,रोटेरियन डॉ. सीमा सिंह, रोटेरियन डॉ. रितु वैष्णव, रोटेरियन शालिनी और रोटेरियन ऐश्वर्या सिंह ने संबोधित किया। दो दिनों में 12 विषयों पर इंटरैक्टिव और पार्टिसिपेटिव तरीके से चर्चा की गई।
आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के बारे में गहन रूप से विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने रोटरी के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और अपने विचार साझा किए।
समापन कार्यक्रम में डिस्ट्रिक गवर्नर प्रज्ञा मेहता और असिस्टेंट गवर्नर राजेश चुघ द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर रोटारियन डॉ. सीमा सिंह ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया और रोटारियन ललिता पुरोहित ने धन्यावाद ज्ञापन किया।
यह कार्यक्रम रोटरी के सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव था, जिसमें उन्होंने रोटरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की और अपने नेतृत्व कौशल को विकसित किया। क्लब की चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने कार्यक्रम का संचालन किया।