GMCH STORIES

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सप्तऋषि मंडल के पौषबड़ा महोत्सव में हुए शामिल

( Read 1432 Times)

05 Jan 26
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सप्तऋषि मंडल के पौषबड़ा महोत्सव में हुए शामिल

जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एंटरटेनमेंट पैराडाइज में सप्तऋषि मंडल द्वारा आयोजित पौषबड़ा महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान परशुराम की आरती कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। साथ ही, समाज में एकता और बंधुत्व की भावना को भी सशक्त बनाते हैं। उन्होंने लोगों से सपरिवार ऐसे आयोजनों में सहभागिता करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अपने संकल्प पत्र के वादों को निरंतर पूरा कर रही है। बीते दो वर्षों में पानी, बिजली और उद्योग के क्षेत्र में ठोस एवं दूरदर्शी निर्णय लिए गए हैं। किसान, मजदूर, महिला और गरीब वर्ग के कल्याण को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक जैसी घटनाएं आम थीं, लेकिन वर्तमान सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। अब तक 92 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं तथा 10 जनवरी को 10 हजार कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्रतिबद्धता है।

पौषबड़ा महोत्सव में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा सहित विप्र समाज के विशिष्टजन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like