राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस (24 दिसंबर) के अवसर पर गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर द्वारा 22 दिसंबर 2025 से जनहित में विविध जागरूकता एवं सेवा गतिविधियों की शुरुआत की गई। इन गतिविधियों का उद्देश्य आमजन, विद्यार्थियों एवं मरीजों में मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा, जो 31 दिसंबर 2025 तक निरंतर जारी रहेंगी।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न विद्यालयों में दंत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों को दांतों की सही देखभाल, स्वच्छता और नियमित जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट परिसर में विशेष दंत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आमजन को निःशुल्क दंत परामर्श एवं विभिन्न दंत उपचारों पर विशेष छूट प्रदान की जा रही है जिसका लाभ उदयपुरवासी 31 दिसंबर तक ले सकते हैं I
दंत चिकित्सक दिवस को रचनात्मक रूप से मनाते हुए अस्पताल के रिसेप्शन क्षेत्र में आकर्षक रंगोली सजाई गई, जिसे मरीजों एवं विद्यार्थियों द्वारा सराहा गया। अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को व्यक्तिगत रूप से मौखिक स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा एवं परामर्श भी प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त, उदयपुर शहर की जनता तक मौखिक स्वास्थ्य का संदेश पहुँचाने हेतु विभिन्न एफएम रेडियो चैनलों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम प्रसारित किए गए, जिससे व्यापक स्तर पर जनसंपर्क स्थापित हुआ।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. बालाजी मनोहर के मार्गदर्शन में आयोजित इन सभी गतिविधियों में सभी फैकल्टी मेंबर्स ने सक्रिय भाग लिया।