महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर में भारत की आत्मा का स्वर वंदेमातरम गान के गौरवशाली 150 वर्ष पूरे होने के उत्सव को प्रेरक आह्वान के रूप में मनाया गया।
प्रार्थना सभा में आयोजित इस कार्यक्रम में मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण, गर्व और बलिदान की भावना को परिलक्षित करते हुए देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ ध्वज फहराया गया।
साथ ही शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक राष्ट्र गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने सभी को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व यह गीत हमारे स्वतंत्रता संग्राम की धरोहर है। हम सभी वंदेमातरम के मूल्यों को अपनाकर भारत को एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाने का प्रयास करें।
उत्सव में एनसीसी के चारों विंग, स्काउट और गाइड्स, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति से इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाया।