*पालनहार,आपकी बेटी योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश और गृहकार्य देखा*
बांसवाड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय बांसवाड़ा जयदीप पुरोहित ने राउमावि अमरथुन स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियो के पाठ्यक्रम ,छात्रवृत्ति योजनाओं में शामिल ट्रांसफर बाउचर सहित पालनहार आपकी बेटी योजना निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें गणवेश सहित विभिन्न प्रोत्साहन राशियो की धरातल पर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेते हुए बोर्ड कक्षाओं में कोर्स की स्थिति ओर लक्ष्य की जानकारी ली गई और विद्यार्थियो को भविष्य में कैरियर गाइडेंस दिया।
श्री पुरोहित ने राज्य सरकार की छात्र कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु आधार जनाधार ऑथेंटिकेशन शत प्रतिशत पूर्ण करने के साथ राज्य सरकार के दो वर्षीय कार्यकाल के समारोह में छात्र कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र विद्यार्थीयो को अधिक से अधिक दिलवाने के प्रयास करने पर बल दिया।
इससे पूर्व नोडल अमरथून के राप्रावि उपला पाड़ा स्कूल में विभिन्न योजनाओं और शिक्षकों की ऑनलाईन हाजरी, विभिन्न रिकार्ड संधारण का अवलोकन करते हुए संबलन दिया।
राउमावि अमरथुन स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थीयो से पढ़ाई ,
साफ सफाई, गृह कार्य,कक्षा कार्य, बोर्ड कक्षाओं में प्री बोर्ड परीक्षा, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम गुणवत्ता युक्त देने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने,सहित विभिन्न विषयों पर रिकॉर्ड का संधारण का अवलोकन करते हुए स्टॉफ साथियों को संबलन दिया साथ ही नोडल अमरथून की ऑनलाईन हाजरी एसएमसी एसडीएमसी पीटीएम बैठक प्रतिमाह विवरण , विद्यालय अमरथून में रिक्त पदों की स्थिति,
के रिकार्ड संधारण देख कर खुशी जाहिर की ओर जिले की रैंकिंग बढ़ाने हेतु पीओ प्रधानाचार्य सहित हर कार्मिक महत्व पूर्ण कड़ी है।
*एक भी पात्र विद्यार्थी छात्र कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे:- पुरोहित*
उन्होंने ज्ञान संकल्प पोर्टल पर भामाशाह जनसहयोग सहित कृषि विज्ञान बालिकाओं की प्रोत्साहन राशियो ट्रांसफर बाउचर आधार जनाधार ऑथेंटिकेशन पोर्टल पर देख कर निर्देश दिए कि एक भी पात्र विद्यार्थी छात्र कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे वर्तमान में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर छात्र कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान है।
श्री पुरोहित ने राउमावि अमरथुन स्कूल में नोडल विद्यालयों की शिक्षकों की उपस्थिति, विभिन्न गतिविधियों,शिक्षण कार्य, मध्यान दोपहर भोजन योजना सहित विभागीय गतिविधियों पर समीक्षा करते हुए विभागीय कार्य आज ही कार्य पूर्ण कर प्रगति करने के निर्देश दिए गए।
*अभिभावकों जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों की प्रत्येक माह अमावस्या तिथि पर नियमित बैठक हो*
उन्होंने नोडल विद्यालय के नियमित निरीक्षण,कार्मिकों का नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, अभिभावकों जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों की प्रत्येक माह अमावस्या तिथि पर SMC, एसडीएमसी पीटीएम बैठक लेकर विद्यालय विकास में अभिभावकों के योगदान लेने सहित मासिक,पाक्षिक टेस्ट लेकर बोर्ड परीक्षा पेटर्न पर परिणाम उन्नयन योजना पूर्ण करने, मध्यान दोपहर भोजन योजना में भोजन गुणवत्ता युक्त देने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने,प्रखर योजना रीडिंग रेमेडीशन, सहित विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश ओर संबलन दिया।
*पीओ प्रधानाचार्य ने अमरथून नोडल की समस्याएं गिनाई और मार्ग दर्शन मांगा*
इस अवसर पर पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने विद्यालय की समस्याओं , शिक्षकों के रिक्त पद एनएसएस प्रवृत्ति , विद्यालय अमरथून की उपलब्धियों सीसीटीवी कैमरे, आटा चक्की, आर ओ वॉटर, पर्याप्त फर्नीचर टेबल कुर्सी,आलमारियों , विगत पांच साल के परीक्षा परिणाम गुणवत्ता युक्त शत प्रतिशत होने सहित विभिन्न समस्याओं को रेखांकित किया
*स्वच्छता एवं पोषाहार व्यवस्था की सराहना की तथा अभिलेखों की सुव्यवस्थित स्थिति की प्रशंसा की*
निरीक्षण के दौरान 5,8,10,12 बोर्ड कक्षाओं में प्री बोर्ड परीक्षा सू- व्यवस्थित संचालन , कक्षाओं में शत प्रतिशत विद्यार्थियो की संख्या देख कर खुश हुए और छात्र उपस्थिति, शिक्षण कार्य, स्वच्छता एवं पोषाहार व्यवस्था की सराहना की तथा अभिलेखों की सुव्यवस्थित स्थिति की प्रशंसा की।
साथ ही नोडल स्कूलों में SDMC/SMC बैठक, ज्ञान संकल्प पोर्टल, ब्लू/पिंक गोली, पुस्तकालय दिवस, नामांकन अभिवृद्धि, ऑनलाइन कार्य, आधार–जनाधार सत्यापन, U-DISE+, से संबंधित कार्यों को और उत्कृष्ट बनाने हेतु प्रोत्साहित किया।
*बैठक में संबोधन*
इस अवसर पर राउमावि अमरथुन के पारी प्रभारी कारू लाल मेघवाल व्याख्याता जीव विज्ञान ,भेरूलाल डोडियार, खुशपाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा, मुकेश पटेल,जीवन लाल निनामा, हितेष कुमार निनामा ,बदन लाल डामोर, श्री मति रैना निनामा, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी से विभिन्न विषयों पर
विद्यालय गतिविधियों पर समीक्षा और चर्चा कर संबलन दिया।