बाँसवाड़ा / बांसवाड़ा जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति बहुआयामी जागरूकता संचार के विभिन्न आयामों पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए नटवरानन्दी वेलफेयर फाउण्डेशन एवं गायत्री मण्डल क्रे संयुक्त तत्वावधान में 18 दिसम्बर, गुरुवार को रात्रि 8 बजे शहर के श्री वनेश्वर महादेव के समीप अवस्थित श्री पीताम्बरा आश्रम में पर्यावरण चेतना संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
बड़ा रामद्वारा के संत श्री रामप्रकाश रामस्नेही जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस संगोष्ठी में जल संरक्षण और प्लास्टिक रीयूज पर व्यापक चर्चा की जाएगी। इसमें पर्यावरण चेतना विशेषज्ञ संदीप सोनी मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण संरक्षण संबंधित व्याख्यान देंगे।
शहर के प्रबुद्धजन, पर्यावरणविद् एवं लोकमान्य नागरिक मिलकर व्यापक विचार-विमर्श और सुझावों के उपरान्त इनसे संबंधित गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए ठोस एवं प्रभावी रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे।