GMCH STORIES

उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं अरावली फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप्स पर इंटरएक्टिव सेशन आयोजित

( Read 1322 Times)

14 Dec 25
Share |
Print This Page

उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं अरावली फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप्स पर इंटरएक्टिव सेशन आयोजित

 

उदयपुर, आज – उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (UCCI) द्वारा अरावली फाउंडेशन के सहयोग से आज पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में “Boost Your Startup Journey with Lessons from Leading Entrepreneurs” विषय पर एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में UCCI के अध्यक्ष श्री मनीष गलुंडिया ने स्वागत उद्बोधन में UCCI की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि UCCI न केवल स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करता है, बल्कि उन्हें नेटवर्किंग, मेंटरशिप एवं मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराता है।

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए मानद सचिव (ऑनरेरी) श्री आशीष छाबड़ा ने कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आनंद गुप्ता का संक्षिप्त परिचय दिया तथा उन्हें पैनल चर्चा के संचालन हेतु मंच पर आमंत्रित किया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आनंद गुप्ता ने सभी सफल पैनलिस्ट्स का परिचय कराया। उन्होंने सबसे पहले लेक्सहैम पार्टनर्स के संस्थापक श्री संजीव सोमानी का परिचय प्रस्तुत किया। श्री सोमानी ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि स्टार्टअप्स किस प्रकार निवेश आकर्षित कर सकते हैं तथा निवेश से पूर्व निवेशक किन बिंदुओं पर ध्यान देते हैं। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप निवेश एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया है, जिसमें (a) प्री-सीड चरण (आइडिया, एंजेल इन्वेस्टर), (b) सीड राउंड (प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट) तथा (c) ग्रोथ इक्विटी (जब उत्पाद बाजार में आ जाए) शामिल हैं।

इसके पश्चात डॉ. आनंद गुप्ता ने गुड डॉट के श्री दीपक परिहार का परिचय कराया। श्री परिहार ने बताया कि उन्होंने एनिमल क्रूरता के विरुद्ध मिशन के साथ गुड डॉट की शुरुआत की। उनकी कंपनी वेगन फूड उत्पाद बनाती है, जिनका स्वाद नॉन-वेज जैसा होता है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से लगभग 2 करोड़ पशुओं की जान बचाई जा सकी है।

डॉ. आनंद गुप्ता ने श्री नितिन माथुर का परिचय देते हुए मंच पर आमंत्रित किया। श्री माथुर ने स्टार्टअप्स को आईपीओ एवं कैपिटल मार्केट लिस्टिंग के माध्यम से फंडिंग जुटाने के सुझाव दिए।

इसके बाद स्किनइंस्पायर के श्री पीयूष जैन एवं डॉ. प्रशांत अग्रवाल का परिचय प्रस्तुत किया गया। श्री पीयूष जैन ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टार्टअप की यात्रा – एक मूल विचार से लेकर एक सफल उद्यम बनने तक – को विस्तार से समझाया तथा अच्छे मानव संसाधन की नियुक्ति पर विशेष जोर दिया।

डॉ. आनंद गुप्ता ने ईएफ पॉलिमर के फाउंडर एवं सीईओ श्री नारायण लाल गुर्जर का परिचय दिया। श्री गुर्जर ने उदयपुर एवं राजसमंद क्षेत्र में सिंचाई के लिए जल की कमी की समस्या पर प्रकाश डालते हुए अपने नवाचार के बारे में बताया, जो किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है और जल की कमी की स्थिति में फसलों की रक्षा करता है।

इसके पश्चात हे कॉन्क्रीट के श्री शुभम गांधी का परिचय कराया गया। श्री गांधी ने अपने स्टार्टअप सफर की जानकारी देते हुए बताया कि आर एंड डी के बाद उन्होंने अल्ट्रा हाई परफॉर्मेंस कंक्रीट विकसित किया है, जो हल्का, अत्यंत मजबूत है तथा ब्रिज निर्माण में उपयोगी है। यह भारत में 10 मिमी से 50 मिमी मोटाई में उपलब्ध एकमात्र कंक्रीट है। इसके लिए कच्चा माल सुखेर एवं भटेवर से स्थानीय स्तर पर प्राप्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि फंडिंग आकर्षित करने हेतु उन्होंने B2B एवं B2C दोनों मॉड्यूल अपनाए।

ओपन प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने स्टार्टअप को सफलतापूर्वक संचालित करने से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का समापन UCCI के उपाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह खिमेसरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

--


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like