GMCH STORIES

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ‘अजीत कुमार रेसिंग’ में साझेदारी, कैंपा एनर्जी बनी ऑफिशियल एनर्जी पार्टनर

( Read 805 Times)

12 Nov 25
Share |
Print This Page

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ‘अजीत कुमार रेसिंग’ में साझेदारी, कैंपा एनर्जी बनी ऑफिशियल एनर्जी पार्टनर

बेंगलुरु : भारत की सबसे तेजी से उभरती मोटरस्पोर्ट टीमों में से एक ‘अजीत कुमार रेसिंग’ ने रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के साथ साझेदारी की घोषणा की। साझेदारी के तहत RCPL का प्रमुख एनर्जी ड्रिंक ब्रांड कैंपा एनर्जी टीम का ऑफिशियल एनर्जी पार्टनर होगा। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि “यह साझेदारी भारतीय उपभोक्ताओं को वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराने के साथ, मेड-इन-इंडिया पहल और भारतीय प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। आज के युवाओं के कभी हार न मानने वाले जज़्बे को आगे बढ़ाते हुए, कैम्पा-एनर्जी वैश्विक रेसिंग सर्किट में टीम को उपलब्धियां हासिल करने की ऊर्जा देगी।“ अजीत कुमार रेसिंग की स्थापना प्रसिद्ध अभिनेता, रेसर और पद्म पुरस्कार से सम्मानित अजीत कुमार ने 2024 में की थी। अंतरराष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली, यह एक पेशेवर मोटरस्पोर्ट टीम है। टीम ने अपने
पहले ही वर्ष में 2025 Creventic 24H European Endurance Championship में शानदार प्रदर्शन करते हुए P3 ओवरऑल फिनिश हासिल की थी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like