उदयपुर, उदयपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा सोमवार, दिनांक 8 दिसम्बर, 2025 को अपरान्ह 4 बजे यूसीसीआई भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में आयकर पर निःशुल्क परिचर्चात्मक सेमिनार का आयोजन किया जा है।
अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया ने बताया कि इस निःशुल्क सेमिनार का आयोजन उदयपुर सम्भाग के उद्यमियों, व्यवसायियों, आयकरदाताओं एवं इनकम टैक्स प्रोफेशनल्स की आयकर से सम्बन्धित सभी प्रकार की समस्याओं का आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ खुली परिचर्चा के माध्यम से समाधान उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
मानद महासचिव श्री आशीष छाबडा ने बताया कि आयकर विभाग के सहायक निदेशक श्री एल.एन. मीणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं तथा विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी श्री अनिल भम्बानी रहेंगे। आयकर निरीक्षक श्री राजीव कुमार, श्री रोहित भाटी एवं सीए श्री निखिल मेहता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
यूसीसीआई की फायनेन्स एवं टैक्सेशन सब कमेटी के चेयरमैन सीए श्री प्रतीक हिंगड ने बताया कि प्रश्नकाल के दौरान प्रतिभागियों की आयकर से सम्बन्धित शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का विभाग के अधिकारी समाधान करेंगे। आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ साथ खुली परिचर्चा के दौरान उद्यमी एवं व्यवसायी अपने सुझाव भी प्रस्तुत कर सकते है।
अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया ने उदयपुर सम्भाग के उद्यमियों, व्यवसायियों, आयकरदाताओं एवं इनकम टैक्स प्रोफेशनल्स से अनुरोध है कि सेमिनार में भाग लेकर इस स्वर्णिम अवसर पर अवश्य लाभ उठावें।