GMCH STORIES

खनन गतिविधियों से जुड़े कार्य दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से होंगे पेपरलेस,

( Read 901 Times)

23 Nov 25
Share |
Print This Page
खनन गतिविधियों से जुड़े कार्य दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से होंगे पेपरलेस,

उदयपुर, खान विभाग ऑनलाईन कार्यनिष्पादन के प्रति गंभीर हो गया है। उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, जोधपुर और कोटा वृत के माइंस विभाग के अधिकारियों की उदयपुर चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री परिसर में रविवार को ओरियंटेशन कार्यशाला में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देने के साथ सख्ती से पाबंद किया गया है। एक दिवसीय ओरियंटेशन कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए निदेशक खान श्री महावीर प्रसाद मीणा ने स्पष्ट कहा कि 15 दिसंबर से खान विभाग के कार्यालयों में खनन गतिविधियों से संबंधित कार्य ऑनलाईन ही होंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पंचनामा और निरीक्षण के मोबाइल एप, 14 ऑनलाईन मॉड्यूल्स और वेबसाइट आधारित ऑनलाईन एप्लिकेशन प्रयोग में लाना आरंभ कर दिया है। मुख्यालय और राज्य सरकार स्तर पर दिसंबर के पहले पखवाड़े से ही मोनिटरिंग आरंभ कर दी जाएगी।

निदेशक खान श्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी व्यवस्था के तहत पेपरलेस कार्य निष्पादन को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि ओरियंटेशन कार्यशाला का आयोजन अधिकारियों व कार्मिकों को ऑनलाईन प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही जिज्ञासाओं के निस्तारण के लिए किया गया है।

अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय और नोडल अधिकारी श्री महेश माथुर ने बताया कि ऑनलाईन कार्य निष्पादन से विभागीय कार्य में पारदर्शिता, आमजन के कार्यों के समयबद्ध निष्पादन और माइंस विभाग से जुड़े स्टेकहोल्डर्स और आमजन को सरकारी कार्यालयों अनावश्यक आवाजाही नहीं होगी, इससे उनको राहत के साथ ही धन व समय की भी बचत होगी।

श्री माथुर ने कहा कि ईज ऑफ डूंइ्रग की दिशा में यह खान विभाग का बढ़ता कदम है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर आदि के अधिकारियों व कार्मिकों की ओरियंटेशन कार्यशाला में राज्य सरकार के स्पष्ट संदेश से अवगत करा दिया गया है।

अतिरिक्त निदेशक आईटी श्रीमती शीतल अग्रवाल ने कहा कि विभागीय गतिविधियों को समाहित करते हुए एप, मोड्यूल व एप्लिकेशन तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इससे कार्य में तेजी और सहजता आएगी। कार्यशाला में सभी एप, मोड्यूल्स और एप्लिकेशन का व्यावहारिक प्रयोग व जिज्ञासाओं का निस्तारण किया गया।

कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक सतर्कता श्री एसपी शर्मा, अधीक्षण अभियंताओं में भीलवाड़ा श्री ओपी काबरा, जोधपुर श्री देवेन्द्र गौड़, राजसमंद श्री अनिल खमेसरा, एसएमई मेजर श्री भीम सिंह, खनि अभियंता उदयपुर श्री आसिफ अंसारी, श्री गोपाल बच्छ, श्री मनीष वर्मा, एसीपी श्री जयेश नीनामा, संबंधित वृतों के खनि अभियंता, सहायक खनि अभियंता और सूचना सहायकों ने हिस्सा लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like