तैराकी संघ संरक्षक डॉ चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि जयपुर में खेलों इंडिया तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर से रणवीर सिंह राणावत को भारतीय तैराकी संघ की और से तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया है । रणवीर सिंह राणावत राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता, राइफल शूटिंग, खेलों इंडिया एवं नेशनल गेम्स में बतौर चीफ डे मिशन, निर्णायक अपनी भूमिका निभाते रहे है । वरिष्ठ प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया रणवीर सिंह राणावत का खेलों में विशिष्ठ योगदान के साथ उदयपुर शहर को खेल पर्यटन में पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत है, जिससे न केवल उदयपुर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा बल्कि उदयपुर में खेलों से पर्यटन भी बढ़ेगा । खेलों इंडिया तैराकी प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित होगी तथा उदयपुर में कयाकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
विदित हो रणवीर सिंह राणावत तैराकी, एथलेटिक्स, राइफल शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी, खेल संघ पदाधिकारी तथा भारत का अंतराष्ट्रीयस्तर पर जापान, फिलीपींस, वियतनाम में प्रतिनिधित्व कर चुके है । राणावत की नियुक्ति पर कयाकिंग एसोशिएशन से महेश पिंपलकर, भगवान स्वरूप वैष्णव, दीपक गुप्ता, निश्चय चौहान, अर्जुन सिंह चुंडावत, शारीरिक शिक्षा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह झाला आदि संगठन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं प्रेषित करी ।