GMCH STORIES

संरक्षित रेल संचालन के लिए विशेष संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन

( Read 1009 Times)

20 Nov 25
Share |
Print This Page

संरक्षित रेल संचालन के लिए विशेष संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन

महाप्रबंधक ने की कार्य की समीक्षा
संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत
जयपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में बुधवार को उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्य विशेष संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संरक्षा, कार्य निष्पादन, निर्माण कार्य, पूंजीगत आय, रेलवे ट्रैक की फेसिंग, समपार फाटक को बंद करने, यात्री सुविधाएं तथा आय बढ़ाने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में श्री अमिताभ कहा कि इस वित्त वर्ष के प्रथम 6 माह में उत्तर पश्चिम रेलवे का कार्य निष्पादन उत्कृष्ट रहा है और सामंजस्य और समन्वय के साथ कार्य कर सभी कार्यों को लक्ष्यानुसार करने पर ध्यान देना है। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करना है। श्री अमिताभ ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए सतर्कता और सजगता से कार्य करने पर बल दिया एवं सर्दियों के मौसम में रेल संचालन पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने की बात कही। उन्होंने विभागाध्यक्षों को सर्दियों के मौसम में विशेष सतर्कता के साथ कार्य करने तथा नियमित निरीक्षण करने और सर्दियों के दौरान संरक्षित रेल संचालन के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों की समय समय पर काउंसलिंग कर संरक्षा अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक द्वारा रेल संरक्षा के लिए सजगतापूर्ण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों में जोधपुर मंडल के लोको पायलेट श्री रामकेश बैरवा, सहायक लोको पायलेट  श्री नरेश परिहार एवं की-मैन श्री शुभम कुमार सविता, तथा अजमेर मंडल के ट्रैक मैनटेनर-द्धितीय श्री गिल्ली किशन एवं ट्रैक मैनटेनर-तृतीय श्री इकरान अमीन को पुरस्कृत किया गया।
श्री अमिताभ ने स्टेशन पुनर्विकास कार्यों की भी समीक्षा की और कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधको ने मण्डलों की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की तथा प्रगति पर चल रहे कार्यों के बारे में अवगत करवाया। इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के कार्यों जैसे नई लाइनों के निर्माण, दोहरीकरण, विद्युतीकरण के साथ-साथ स्टेशनों के पुनर्विकास, यात्री सुविधाओं से जुडे कार्यों और संरक्षा के प्रमुख मदों रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज, सिगनल कार्यों पर प्रमुखता के साथ चर्चा की गई।
बैठक में स्टेशन पुनर्विकास के उपरांत उपलब्ध वाणिज्यिक स्थान को लीज पर देने की प्रक्रिया का निर्धारण करने, गैर किराया राजस्व को बढाने पर विचार विमर्श किया गया। संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सेफ्टी फेंसिंग के प्रगतिए समपार फाटक को बंद करने व अप्रोच रोड को सुधारने पर चर्चा की गई। यातायात सुविधाओं में विस्तार के लिए नये मेगा टर्मिनल, कोचिंग टर्मिनल, पिट लाइन, प्लेटफॉर्म से सम्बंधित कार्यों के लिए डीपीआर और मास्टर प्लान पर भी चर्चा की गई।
बैठक में महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को कार्य निष्पादन को निर्धारित लक्ष्यानुसार पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए ताकि समयानुसार रेल उपभोक्ताओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके तथा आश्वस्त किया कि मुख्यालय स्तर पर अनुमोदित होने वाले कार्यों के निष्पादन में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like