GMCH STORIES

उत्तर पश्चिम रेलवे की राजस्व प्राप्ति में अभूतपूर्व उपलब्धि

( Read 940 Times)

20 Nov 25
Share |
Print This Page

उत्तर पश्चिम रेलवे की राजस्व प्राप्ति में अभूतपूर्व उपलब्धि

वित्त वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह तक प्राप्त किया 4780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड  राजस्व
जयपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह तक उत्कृष्ट वित्तीय कार्य करते हुए 4780 करोड़ रुपए का आरंभिक सकल राजस्व प्राप्त किया है जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में  इसी अवधि (अप्रैल से अक्टूबर) में प्राप्त राजस्व 4646 करोड़ रुपए से लगभग 3 प्रतिशत अधिक है। यह उपलब्धि उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में एक मील का पत्थर है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा-निर्देश में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आय में निरंतर वृद्धि प्राप्त कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों पर बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट्स का गठन किया गया है जो मालभाडा और पार्सल आय बढ़ाने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही विशेष ट्रेनों के संचालन, फेरो में बढ़ोतरी और डिब्बों के बढ़ोतरी करने से यात्री भार में भी बढ़ोतरी हुई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने अप्रैल 2025 से अक्टूबर 2025 की अवधि में आय प्राप्ति के सभी मदों में वृद्धि प्राप्त की है। इसमें पिछले वर्षों के  श्रेष्ठ प्रदर्शन से आरक्षित टिकटों की बिक्री से आय में 3.65 प्रतिशत अनारक्षित टिकटों की बिक्री से आय में 5.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान यात्री भार में भी पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 40 लाख की वृद्धि हुई है। साथ ही अन्य कोचिंग आय में 4.90 प्रतिशत, टिकट चेकिंग आय में 18.64 प्रतिशत, पार्किंग और विज्ञापन आय में लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त की है।
इसमें उल्लेखनीय रूप से माह अगस्त 2025 में यात्री आय में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 335 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया जो पिछले सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन माह मार्च 2025 में अर्जित यात्री आय 319 करोड़ रुपए की आय से 16 करोड़ रुपए अधिक है। इसी तरह सितंबर 2025 में पार्सल आय और पार्किंग आय में पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने विशेष योजनाएं बना कर उनका समय पर निष्पादन किया। त्यौहारों और परीक्षा आदि विशेष अवसरों पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की पूर्ण एवं अग्रिम योजना बनाई गई, जिसमें ट्रेनों के संचालन की दिशा का विशेष ध्यान रखा गए। दुर्गा पूजा, और छठ पूजा इत्यादि पर पूर्वी भारत की ओर विशेष ट्रेनों के संचालन का ध्यान रखा गया। पार्किंग, विज्ञापन, खानपान के निविदा और करार अग्रिम तैयारी के साथ पूर्ण किए गए। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य पूरे होने पर इन मदों से आय में और अधिक वृद्धि की संभावना है। टिकट चेकिंग में भी समय समय पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मंडलों के अधिकारियों के साथ मुख्यालय से भी मुख्य वाणिज्य प्रबंधक स्तर के अधिकारी भी इस अभियान में शामिल हुए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like