GMCH STORIES

मोटोरोला ने भारत में लॉन्‍च किया मोटोरोला एज 70

( Read 832 Times)

16 Dec 25
Share |
Print This Page

मोटोरोला ने भारत में लॉन्‍च किया मोटोरोला एज 70

उदयपुर मोबाइल टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशन में ग्‍लोबल लीडर और भारत का अग्रणी एआई स्मार्टफोन ब्रांडमोटोरोला ने आज मोटोरोला एज 70 के लॉन्च के साथ अपना सबसे पतला स्मार्टफोन पेश किया। अल्ट्रा-स्लिम इंजीनियरिंग को पुनर्परिभाषित करते हुएडिवाइस में स्‍लीक 5.99 mm एयरक्राफ्ट-ग्रेडएल्युमीनियम डिज़ाइन हैजबकि यह एक विशाल 5000 mAh बैटरी देता है जो 40  घंटे तक की बैटरी लाइफ देती हैइसमें फ़ास्टवायर्ड और वायरलेस चार्जिंगसभी लेंसों पर4के 60 एफपीएस रिकॉर्डिंग के साथ सेगमेंट के सबसे उन्नत ट्रिपल 50एमपी के एआई कैमरे हैं। मोटोरोला एज 70 भारत में 28,999 रुपये की कीमत  में  उपलब्‍ध हैं।

मोटोरोला इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टी.एम. नरसिम्हन ने कहा, “मोटोरोला मेंहमने पारंपरिक सीमाओं को हमेशा चुनौती देना जारी रखा है और हम ग्राहकों की असली जरूरतों को अच्छी तरह समझते हुए नई-नई तकनीकें लाते हैं। मोटोरोला एज 70 के साथहमें गर्व है कि हम एक ऐसा फोन ला रहे हैं जो बेहद पतला डिजाइन वाला हैलेकिन कैमराबैटरीस्मार्ट फीचर्स या मजबूती में कहीं कोई कमी नहीं करता। यह स्लिम स्मार्टफोन को बिल्कुल नया रूप देता है। यह लॉन्च हमारी यात्रा का एक बड़ा कदम है। हम प्रीमियमडिजाइन पर जोर देने वाले और एआई-संचालित अनुभव देते हैंजो यूजर्स को ज्यादा काम करनेखुद को ज्यादा व्यक्त करने और टेक्‍नोलॉजी से अपनी रोज की जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। ये फोन बड़ी ही खूबसूरती से बनाए गए हैं और बहुत ताकतवर हैं।”

एंड्रॉइड 16 पर आधारित हेलो यूआई पर चलने वाला, मोटोरोला एज 703ओएस अपग्रेड्स और वर्षों के सिक्योरिटी अपडेट्स प्रदान करता हैजो थिंकशील्डफैमिली स्पेसेसमोटो अनप्लग्ड के साथ मोटो सिक्योर 5.0 और इंटेलिजेंट सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन्स जैसे उन्नत सॉफ्टवेयर अनुभवों द्वारा समर्थित हैं। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेजोल्‍यूशन ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर्स का फीचर भी हैऔर मोटोरोला की स्थिरता प्रतिबद्धता के तहत इको-फ्रेंडली पैकेजिंग में आता है।

मोटोरोला मोटो प्रीमियम केयर के साथ यूजर को बेहतरीन अनुभव देता हैजो 24×7 व्हाट्सएप सपोर्टमुफ्त पिकअप और ड्रॉपसमर्पित कस्टमर केयर लाइनऔर मरम्मत के दौरान मुफ्त स्टैंडबाय डिवाइस प्रदान करता हैजो सभी ग्राहकों के लिए चिंता-मुक्त और सहज स्वामित्व सुनिश्चित करता है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like