GMCH STORIES

नेक्स्नोज़ निर्माण एक्सपो एवं नॉलेज सेशन का भव्य शुभारंभ,

( Read 558 Times)

19 Dec 25
Share |
Print This Page
नेक्स्नोज़ निर्माण एक्सपो एवं नॉलेज सेशन का भव्य शुभारंभ,


उदयपुर। निर्माण एवं इंटीरियर डेकोरेशन क्षेत्र से जुड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रदर्शनी ’नेक्स्नोज़ निर्माण एक्सपो’ के आठवें संस्करण का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को शुभ केसर गार्डन में हुआ। तीन दिवसीय यह एक्सपो 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से उद्योग जगत के विशेषज्ञ, प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं।
आयोजक कंचन शर्मा ने बताया कि इस एक्सपो में भवन निर्माण एवं इंटीरियर सजावट से संबंधित नवीनतम मटीरियल, अत्याधुनिक तकनीक और नवाचारों को एक ही मंच पर प्रस्तुत किया गया है। पहले ही दिन उदयपुर संभाग सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों विज़िटर्स ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।



नॉलेज सेशन में उभरे भविष्य के ट्रेंड्स
एक्सपो के साथ आयोजित नॉलेज सेशन में उदयपुर सहित देशभर से करीब 100 आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स एवं इंटीरियर डिज़ाइनर्स ने सहभागिता की। देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा करते हुए वैश्विक स्तर पर हो रहे नवाचारों और बदलते उपभोक्ता रुझानों पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञों ने कहा कि आज का युवा वर्ग अपने घर और प्रतिष्ठानों को विशिष्ट पहचान देना चाहता है, ऐसे में वही प्रोडक्ट और डिज़ाइन टिकाऊ साबित होंगे जो समय के साथ स्वयं को अपडेट करें। व्यवसायियों को बदलती सोच के अनुरूप नवाचार को अपनाना होगा। इस नॉलेज सेशन में इस क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
उद्यमियों के लिए विशेष सेमिनार
शाम को आयोजित विशेष सेमिनार में उदयपुर के प्रमुख उद्यमी एवं लघु उद्योग भारती के सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर वंडर सीमेंट से परमानंद पाटीदार तथा निखारा मार्बल से प्रभास राजगडिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री राजगढ़िया ने कहा कि यह प्रदर्शनी उदयपुर के उद्यमियों और आमजन के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगी, क्योंकि यहां निर्माण और सजावट से जुड़ी हर आवश्यकता एक ही स्थान पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उदयपुर मार्बल नगरी है और इस एक्सपो में मार्बल की विभिन्न श्रेणियों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया है।
स्थानीय उद्योग और परंपरा को समर्पित आयोजन
सेमिनार में स्थानीय निर्माण उद्योग से जुड़े विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई और यह विचार किया गया कि किस प्रकार युवा वर्ग को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रदर्शनी में भगवान विश्वकर्मा की विशेष झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। संपूर्ण आयोजन हिन्दू धर्म में निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है।
आयोजक कमलेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन को हर वर्ष और अधिक सशक्त बनाते हुए राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। यह आयोजन उनके अपने शहर उदयपुर और अपने पेशे के प्रति समर्पण का प्रतीक है। स्थानीय पेशेवर मित्रों और सहयोगी कंपनियों के सहयोग से यह एक्सपो हर वर्ष नई ऊंचाइयों को छू रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like