दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत होनहार, मेधावी व प्रतिभाशाली छात्र ने देश के २४ राश्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयो में प्रवेश के लिए राश्ट्रीय स्तर पर आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-२०२४‘ (क्लैट-२०२४) में राश्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया रैंक-१ प्राप्त कर अपनी अभूतपूर्व सफलता से समूचे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।
जय सन् २०१७ से इस विद्यालय में अध्ययन कर रहा है और विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिवर्श शैक्षणिक व शैक्षणेत्तर गतिविधियों में श्रेश्ठ से श्रेश्ठ परिणाम हासिल करता रहा है। जय ने प्रांरभ से ही एस.ओ.एफ. द्वारा आयोजित विभिन्न विशयों की ओलंपियाड परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में राश्ट्रीय व अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक व नकद पुरस्कार प्राप्त किए हैं। जय सन् २०२२ की सीबीएसई की दसवी कक्षा की प्रथम सत्र् की परीक्षा में ९९ प्रतिशत तथा द्वितीय सत्र् की परीक्षा में ९७.८० प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर रहे थे। उसने दसवीं की परीक्षा में*गणित*व विज्ञान विशयो में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
उन्होंने बताया कि क्लैट की परीक्षा में कुल अंकों ११८ में से १०८ अंक प्राप्त कर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करना, जय के अथक परिश्रम,लगन व समर्पण का ही परिणाम है। ऐसे प्रबुद्ध छात्र देश व समाज की पूँजी हैं। यह प्रेरणा की वह मशाल है , जिससे अनेक युवा छात्रों के जीवन जगमगा उठेंगे।
जय की इस गौरवमयी सफलता पर विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमेन श्री गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया, उपप्राचार्य श्री राजेश धाबाई तथा समस्त अध्यापकगणों ने अपने होनहार छात्र व उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई देते हुए सफलता के उच्चतम शिखरों को छूने की अनेकों शुभकामनाएँ प्रेशित कीं।