दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के क्रिकेट के खिलाड़ियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित अंडर-14 वर्ग हेतु वेस्ट जोन क्रिकेट ट्रायल्स में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की है। विद्यालय के क्रिकेट कोच श्री शुभम परिहार ने बताया कि यह क्रिकेट ट्रायल्स तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश व गुजरात के कुल 846 खिलाड़ियों के बीच था। इस कड़े मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के लक्षवीर अग्रवाल और भावेश सोनी ने रजत पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में सबसे ऊपर अपनी जगह बना ली। उन्होंने बताया कि इस सफलता के साथ ही प्रसन्नता की बात यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों का चयन तीन राज्यों के 50 श्रेष्ठ खिलाड़ियों में हुआ है। इन खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरुप ही उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया तथा उपप्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों को बधाई और आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएॅ दी।