अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में उदयपुर की अद्विका सरूपरिया (दिल्ली पब्लिक स्कूल) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अद्विका को ट्रॉफी और ₹4100 की नगद राशि से सम्मानित किया गया।
अद्विका ने प्रतियोगिता के दौरान अजमेर की इशल दाधीच, बीकानेर की अन्वेशा व्यास, भीलवाड़ा की वानिया दुहान, जयपुर की केवलिया गोयंका, नितिशा अग्रवाल, तथा भीलवाड़ा की आराध्या उपाध्याय को पराजित किया। वहीं जयपुर के श्रेस्ठा जैन के साथ उनका मुकाबला रोमांचक बराबरी पर समाप्त हुआ।
यह प्रतियोगिता 12 से 13 अक्टूबर तक आयोजित हुई, जिसमें 23 जिलों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। अद्विका के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अब राष्ट्रीय सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता, जो आगामी माह गाजियाबाद में आयोजित होगी, के लिए किया गया है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया एवं समस्त शिक्षकगणों ने अद्विका को शुभकामनाएं एवं भविष्य के लिए सफलता की कामनाएँ दी हैं।