महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर को एजुकेशनवर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग (ईडब्ल्यूआईएसआर) द्वारा उदयपुर में दूसरा स्थान, राज्य में दूसरा और डे-कम- बोर्डिंग स्कूल श्रेणी में भारत में ग्यारहवां स्थान प्राप्त हुआ है।
विद्यालय को यह पुरस्कार द पुलमैन, एरोसिटी, नई दिल्ली में आयोजित (ईडब्ल्यूआईएसआर) 2025-26 पुरस्कार समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट उपलब्धियों और शैक्षिक प्रतिभा के सम्मिश्रण का प्रतीक इस पुरस्कार को विद्यालय की ओर से संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने ग्रहण किया।
यह राष्ट्रीय सम्मान स्कूल के शिक्षकों के समर्पण, छात्रों की लगन और अभिभावकों के अटूट सहयोग, सम्मान और समर्थन को समर्पित है। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक विशिष्टता और डॉ. लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़, अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी, एमएमसीएफ के दूरदर्शी नेतृत्व में अपनी विरासत को निरंतर बनाए हुए है।