मुंबई ट्रेड गाइड के संस्थापक रहे बी के आदर्श परिवार की फिल्म निर्माण में गौरवपूर्ण वापसी हो रही है। उनकी बिटिया गायत्री आदर्श ने ट्रेड गाइड फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक नई सिनेमाई यात्रा की शुरुआत की है।
गायत्री आदर्श कहती हैं, "मेरे पिता को फिल्म जगत आदर्श साहब के नाम से पुकारता था। वह धार्मिक फिल्मों के विशेषज्ञ माने जाते थे। उन्होंने फ़िल्मों पर लेखन किया, ट्रेड विश्लेषण को विश्वसनीयता दी और अपने ज्ञान से फ़िल्म उद्योग का मार्गदर्शन किया। उनकी बताई बातें ही बतौर फ़िल्म निर्माता मेरी पथ प्रदर्शक हैं।"
गायत्री के मुताबिक, उनका उद्देश्य सिनेमा में परंपरा और आधुनिकता के संतुलन को बनाए रखना है। भारत की सांस्कृतिक आत्मा से जुड़े विषय, संवेदनशीलता से भरी कहानियां और तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाता सिनेमा ही बदलते दौर की ज़रूरत है।
ट्रेड गाइड फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट का लक्ष्य सार्थक और भावनात्मक कहानियां बनाना, उच्च स्तरीय निर्माण गुणवत्ता बनाए रखना और शोध के ज़रिये भारतीय समाज की नब्ज़ से जुड़े विषय तलाशना शामिल है। इसके अलावा गायत्री फ़िल्म निर्माण के हर क्षेत्र की नई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने की भी तैयारी में हैं।