GMCH STORIES

भोजपुरी फिल्म "साढ़ु जी नमस्ते" का ट्रेलर आउट, तीन फिल्मों का मुहूर्त पटना में

( Read 1133 Times)

16 Jan 26
Share |
Print This Page

भोजपुरी फिल्म "साढ़ु जी नमस्ते" का ट्रेलर आउट, तीन फिल्मों का मुहूर्त पटना में

पटना, सुयश स्पेक्टिकल प्राइवेट लिमिटेड एंड होंडा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म "साढ़ु जी नमस्ते" का ट्रेलर होडा भोजपुरी चैनल से पटना के किदवईपूरी में लांच किया गया। ट्रेलर के साथ साथ तीन और भोजपुरी फिल्मों का मुहूर्त पटना में किया गया।

इस अवसर पर तीन भोजपुरी फिल्मों का मुहूर्त हुआ जिसका नाम है - "सांजन का घर प्यारा लागे", "महिमा गांव देवी की", "दिल का हाल सुने दिलवाला" है।

निर्माता सुबीर कुमार ने बताया कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के वैशाली और दलसिंहसराय में किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार में फिल्म का शूटिंग एक्सपीरियंस बेहद अच्छा रहा। हमने जिस भी लोकेशन में फिल्म की शूटिंग की वह लोगों का अच्छा सपोर्ट मिला। टीम के बेहतरीन तालमेल, कुशल योजना और कड़ी मेहनत के कारण फिल्म की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी हो गई थी, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए हम वहां के स्थानीय जनता का आभार प्रकट करते हैं।

आज फिल्म का ट्रेलर होडा भोजपुरी चैनल से पटना में रिलीज़ हुआ तो मेरा दिल गद-गद हो गया। हमारे फिल्म के निर्देशक रंजीत महापात्रा ने अच्छा निर्देशन के साथ साथ अच्छा यूनिट से मुझे मिलाया जिस के लिए उन का दिल से आभार।

फिल्म के निर्देशक रंजीत महापात्रा ने बताया कि फिल्म 'साढू जी नमस्ते' यह फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के उच्चतम शिखर पर ले जाएगी। फिल्म में सभी कलाकारों ने जीजान से मेहनत की है। हमने फिल्म के एक-एक पहलू पर काम किया है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने को भी मिलेगा। पटकथा, संवाद, डांस, गाने इतने अच्छे हैं कि जब आप फिल्म देखेंगे तो मन होगा कि एक और बार देखा जाए।

फिल्म की शूटिंग में निर्माता सुबीर कुमार ने हमें खूब सपोर्ट किया, तब जाकर हम एक अच्छी फिल्म को कैमरे में कैद कर पाए हैं। इसलिए आपसे अपील है कि फिल्म का ट्रेलर एक बार जरूर देखे आप लोग और अपना आशीर्वाद दे मुझे।

इस फिल्म के निर्माता- सुबीर कुमार व यशवंत कुमार, निर्देशक- रंजीत महापात्रा और सह निर्देशक- मृत्युंजय यादव, सत्यप्रकाश, विश्वजीत विश्वा हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाल हैं। कथा/पठकथा/संवाद पप्पू प्रीतम, लाइन प्रोड्यूसर बबली चंद्रा, गीत प्यारे लाल यादव व श्याम देहाती, संगीत रजनीश मिश्रा, सिनमोटोग्रफर दयाशंकर सिंह, नृत्य निर्देशक कुमार प्रितम, मारधाड़ प्रदीप खड़का, रूप सजा पिंटू सिंह और कला विकास व प्रोडक्सन विजय और पवन का है।

इस फिल्म के कलाकार हैं - सुधीर कमल, प्रियरंजन सिंह, सुजीत सुगना, माही खान, नीलम नीलू, रत्नेश बरनवाल, अनीता सिंह, प्रदीप शर्मा, सुजीत सर्थक, राजेश जी, कुमार प्रीतम फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like