उदयपुर। लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी विश्वविद्यालय में विकसित भारत बनाने वाले रिसर्च और व्यावहारिक पाठ्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि देश तेजी से विकास की दिशा में अग्रसर हो सके। नए सत्र से कुछ नवीनतम कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं, जो न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे देश की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगे।
मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रवीण झा ने बताया कि विश्वविद्यालय में लगभग ढाई हजार से अधिक छात्राएँ अध्ययनरत हैं, वहीं स्कूल में करीब 750 छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। विश्वविद्यालय विशेष रूप से छात्राओं के लिए समर्पित है।
तकनीक के बदलते परिवेश को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बॉयोमेडिकल, न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे स्किल आधारित कोर्स उपलब्ध कराए हैं। इंजीनियरिंग के दौरान प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा पर जोर दिया जाता है ताकि छात्राएं उद्योग की मांग के अनुरूप तैयार हो सकें।
स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइंस के तहत फोरेंसिक साइंस, फूड एंड न्यूट्रिशन, फिजियोथेरेपी, जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन, बायोटेक्नोलॉजी जैसे कोर्स छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य प्रदान करते हैं। स्कूल ऑफ लॉ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा जैन ने बताया कि इस वर्ष 6 छात्राओं ने राजस्थान विधिक सेवा में सफलता प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
स्कूल ऑफ बिजनेस में बीबीए, एमबीए के साथ डिजिटल मार्केटिंग एवं इंटीग्रेटेड कोर्स भी छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं। फार्मेसी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु डी फार्मा एवं बी फार्मा कोर्स की शुरुआत की गई है।
पीआरओ राजीव सिंह ने बताया कि नए सत्र से मोदी स्कूल में कक्षा पहली से बारहवीं तक डे स्कूल शुरू हो रहा है। छात्राओं की शिक्षा में आर्थिक बाधा न हो, इसके लिए छात्रवृत्ति योजनाएं लागू की गई हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं के टॉपर्स को 100% तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
सीकर, चूरू, झुंझुनूं की छात्राओं को पूरे कोर्स में 10% छात्रवृत्ति मिलेगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और दिव्यांग छात्रों को भी 10% छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। शहीदों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 50%, सेना व अर्द्धसैनिक जवानों के बच्चों को 35%, और पुलिस कर्मियों के बच्चों को 25% छात्रवृत्ति मिलती है।
कैरियर डेवलपमेंट सेल इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष छात्राओं को अधिकतम पैकेज 33 लाख और औसत 11 लाख प्राप्त हुआ। इंटर्नशिप में स्टाइपेंड 2 लाख तक दिया गया।
स्कूल ऑफ एटीकेट एंड फिनीशिंग स्किल्स के माध्यम से आधुनिक कॉर्पोरेट संस्कार और अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स, घुड़सवारी, एनसीसी, एनएसएस जैसी गतिविधियां भी उपलब्ध कराता है। योग और ध्यान के कार्यक्रमों के माध्यम से मानसिक सशक्तिकरण पर भी जोर दिया जाता है।
12वीं की परीक्षाओं के बाद मोदी विश्वविद्यालय विभिन्न राज्यों एवं शहरों में छात्राओं को कैरियर परामर्श भी प्रदान करता है।
विशेष रूप से उदयपुर के निमिषा व्यास एवं नितिन व्यास ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे रोजगारपरक और व्यवहारिक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी, जो बालिकाओं के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक हैं।