नगर के जल मित्र (वाटर हीरो से सम्मानित)डॉ पी सी जैन ने अमेरिकन संस्था इंडिया डेवलेपमेंट कोएलेशन ऑफ अमेरिका के 20 वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस जो शिकागो से कल रात्रि को आयोजित की गई थी उसमें रूफटॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग तथा एडिक्शन एंड ट्रीटमेंट पर अपनी पी पी टी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया। रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग में उन्होंने सस्ती सरल सहज तकनीक बताइ जो हर घर में आसानी लगाई जा सकती है। एडिक्शन एंड ट्रीटमेंट में युवाओं में बढ़ते नशे को कैसे रोका जाए तथा उनका सहज तरीके सेकैसे उपाय किया जाए इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के फाउंडर मेंबर मोहन जैन ने शिकागो अमेरिका से किया।