GMCH STORIES

कर्म भूमि से मातृ भूमि तक

( Read 1219 Times)

08 Dec 25
Share |
Print This Page
कर्म भूमि से मातृ भूमि तक

गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

नई दिल्ली । राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में दस दिसम्बर को आयोजित किए जा रहे प्रथम प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली सहित देश-विदेश में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान फाउंडेशन के देश विदेश में स्थापित हर चेप्टर के अध्यक्षों के साथ ऑन लाइन बैठक कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।जिसके फलस्वरूप देश-विदेश के क़रीब 9000 प्रवासी राजस्थानियों ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन कराया है ।  सम्मेलन में भाग लेने देश विदेश से कई जानी मानी हस्तियां राजस्थान आ रही है। उनके लिए कर्म भूमि से मातृ भूमि तक की यह यात्रा सकुन भरी साबित  होने वाली है ।

सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है । राजस्थान फाउंडेशन, दिल्ली चेप्टर के अध्यक्ष डॉ.रामावतार किला,सीए के नेतृत्व में दिल्ली से एक प्रतिनिधिमंडल तीन बसों से 09 दिसम्बर को दिल्ली से रवाना होगा। यह प्रतिनिधिमंडल राजस्थानी मित्र मंडल और राजस्थान फाउंडेशन दिल्ली चेप्टर के तत्वावधान से अध्यात्म साधना केंद्र, छतरपुर से रवाना होगा मार्ग में, कोटपुतली पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगा और सुबह वहां से रवाना होकर सीतापुरा में जयपुर एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेन्टर (जेईसीसी) परिसर में राजस्थान प्रवासी दिवस में भाग लेगा।इसके अलावा करीब एक सौ लोग सीधे ही जयपुर पहुँच रहें है । साथ ही दिल्ली की अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि गण भी राजस्थान प्रवासी दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए जयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं ।

डॉ रामावतार किला ने बताया कि सम्मेलन में दिल्ली से करीब  तीन सौ लोगों की भागीदारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का हार्दिक आभार जताया है । किला ने विश्वास  व्यक्त किया है कि मुख्यमंत्री शर्मा की पहल पर आयोजित किए जा रहे इस प्रथम प्रवासी राजस्थानो दिवस सम्मेलन को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी ।

इधर मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अप्रवासी राजस्थानियों और उद्योगपति, दोनों में  इस सम्मेलन को लेकर उत्साह काफी प्रबल है। इस उत्साह का कारण है  क्योकि यह पहला ऐसा ‘प्रवासी दिवस’ है जिसे राज्य सरकार ने घोषित एवं आयोजित किया है और यह  अप्रवासियों को अपने प्रदेश से जुड़ने, अपनी उपलब्धियों का सम्मान पाने और भविष्य में निवेश या सामाजिक योगदान करने जैसे प्रयोजनों  का अवसर प्रदान करता है ।  इसीलिए प्रवासी राजस्थानियों में उत्साह स्पष्ट रूप से दिख रहा है तथा बहुत से प्रवासी राजस्थानियों एवं राजस्थान से बाहर अन्य देशों और शहरों में बसे लोगों ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए अपनी गहरी रुचि जताई है।

प्रथम प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में कई बड़ी हस्तियाँ नामी गरामी व्यक्तियों आदि के भाग लेंने की ख़बर है। राजस्थान सरकार और आयोजन समिति की ओर से बताया जा रहा है कि इस दिवस पर राजस्थानी मूल या प्रवासी राजस्थान से जुड़े बड़े उद्योगों, कारोबार, बैंकिंग, निवेश और अन्य क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियाँ शामिल होंगी जिनमें वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, श्री सीमेंट के हरि मोहन बांगुर, आरके मार्बल / वंडर सीमेंट के अशोक पाटनी, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की सीईओ दीपाली गोयनका, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल, जेके सीमेंट के संयुक्त प्रबंध निदेशक माधव सिंघानिया, हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल, बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल के एमडी दीपक अग्रवाल, आनंद ग्रुप की चेयरपर्सन अंजलि सिंह भाग लेंगी । साथ ही अन्य उद्योग, बैंकिंग, रेलवे, कॉर्पोरेट क्षेत्र के कई नाम जैसे टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, वोल्वो ग्रुप इंडिया, ईजमाईट्रिप, मोतीलाल ओसवाल एंड कंपनी, केईआई इंडस्ट्रीज आदि के प्रतिनिधिगण आदि के भी सम्मेलन में मौजूद रहने की संभावना है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like