GMCH STORIES

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ नव उत्थानदृनई पहचान, बढ़ता राजस्थानहमारा राजस्थान

( Read 184 Times)

14 Dec 25
Share |
Print This Page
राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ  नव उत्थानदृनई पहचान, बढ़ता राजस्थानहमारा राजस्थान

जैसलमेर, राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत जैसलमेर जिले में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर से विधानसभावार दो एलईडी विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ये विकास रथ आगामी 26 दिसम्बर तक जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक जाकर केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएंगे।

उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अल्प अवधि में नागरिकों के हित में ऐतिहासिक व अभूतपूर्व कार्य किए हैं। किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं श्रमिकों के सशक्तिकरण के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व की पेपरलीक घटनाओं पर सख्त नियंत्रण स्थापित किया है तथा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पारदर्शी एवं समयबद्ध परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। राइजिंग राजस्थान एवं प्रवासी राजस्थान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य विकसित राजस्थान की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है। उन्होंनें कहा कि ये विकास रथ राज्य सरकार की दो वर्षो की उपलब्धियों, नीतिगत सुधारों की जानकारी, ओडियो-वीडियों के माध्यम से आमजन तक पहुचायेगें। इन विकास रथों में सुझाव पेटिका भी रखी गई है, उसके माध्यम से आमजन अपने सुझाव भी डाल सकते है।

इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं विभागीय अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने सभी संभागीयों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like