जैसलमेर: जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी) एवं स्वीप प्रकोष्ठ समन्वयक के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)2026 के तहत जागरूकता गतिविधियों को गति देते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कबीर बस्ती जैसलमेर में एसआईआर से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की गईं। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह ने एसआईआर प्रणाली की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में इसे अधिकतम स्तर तक प्रसारित करने का आह्वान किया उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे बीएलओ द्वारा दिए गए गणना पत्र को सही-सही भरवाने में अपने अभिभावकों की सहायता कर इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
इस दौरान उपस्थित शिक्षकों द्वारा मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन गणना पत्र भरने की प्रायोगिक जानकारी दी गई एवं चुनाव आयोग की वेबसाइट से मतदाता सूची प्राप्त करने की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई गई शिक्षकों ने बताया कि इन तकनीकी विधियों की सहायता से एसआईआर प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सटीक एवं सुगम बनाया जा सकता है।
इस जागरूकता कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को डिजिटल निर्वाचन प्रणाली से जोड़ना, उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाना तथा भविष्य के जिम्मेदार, जागरूक एवं सक्रिय मतदाता के रूप में तैयार करना रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह के साथ शिक्षक मगाराम, गनेशाराम, दिनेश, रामदयाल, रमेश कुमार और छगन सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई।