जैसलमेर। ग्रामीण हाट स्थित थार हेरिटेज म्यूजियम के 19 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को संग्रहालय अवलोकन एवं "जैसलमेर का सांस्कृतिक वैभव" विषय पर परिचर्चा का आयोजन दोपहर 3:00 बजे होगा।
संग्रहालय के ट्रस्टी घनश्याम खत्री ने बताया कि इस अवसर पर संग्रहालय सुबह 10:00 बजे से 5:30 तक विद्यार्थियों, पर्यटकों एवं आमजन के लिए निशुल्क खुला रहेगा।
उल्लेखनीय है साहित्यकार लक्ष्मीनारायण खत्री द्वारा स्थापित इस संग्रहालय में मरू प्रदेश की अनूठी लोक कला एवं संस्कृति से संबंधित सामग्री संग्रहित है। संग्रहालय में जैसलमेर के प्राचीन सिक्के, राजाओं के चित्र ,घी भरनेकी चीप, समुद्री जीवाश्म, रसोई के पीतल के बर्तन, कृषि औजार, पेंटिंग, हथियार , हाथी दांत का चूड़ा मिट्टी के कोठार,सांप सीढ़ी का प्राचीन खेल इत्यादि महत्वपूर्ण विरासत का संग्रह है।