जैसलमेर : राष्ट्र एवं राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले 15 से 29 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के युवाओं को राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा यूथ आइकॉन पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि कला एवं संस्कृति, सामाजिक, कार्य, विज्ञान एवं तकनीकी, शिक्षा(उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा), कृषि, पर्यावरण, उद्यमिता, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा में नवाचार के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि इस संबंध में यूथ आइकॉन पुरस्कार से संबंधित दिशा निर्देश यूथ बोर्ड की वेबसाइट https://youthboard.rajasthan.gov. in पर यूथ आइकॉन पोर्टल पर उपलब्ध है।