GMCH STORIES

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ — नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान

( Read 296 Times)

12 Dec 25
Share |
Print This Page

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ —  नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में

‘नवाचार दिवस-स्टार्टअप्स काॅन्क्लेव’ का होगा आयोजन,

333 स्टार्टअप्स को मिलेगी 10.79 करोड़ रुपये की फंडिंग

जैसलमेर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार (12 दिसंबर) को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘नवाचार दिवस-स्टार्टअप्स काॅन्क्लेव’ का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 333 चयनित स्टार्टअप्स को इस कार्यक्रम में 10.79 करोड़ रुपये की फंडिंग दी जाएगी।

काॅन्क्लेव का मुख्य आकर्षण स्टार्टअप्स की प्रदर्शनी होगी, जिसमें प्रदेश के उद्यमी अपने नवाचार युक्त उत्पाद एवं सेवाएं प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम में सफल स्टार्टअप संस्थापक अपने अनुभव भी साझा करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान डिजिफेस्ट हैकाथॉन का शुभारंभ भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी शामिल होंगे।

आईस्टार्ट से स्टार्टअप्स को मिल रही मेंटरिंग और फंडिंग —

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवा उद्यमियों को नया विश्वास और नई ऊर्जा देकर स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। पिछले दो वर्षों में आईस्टार्ट के माध्यम से बड़ी संख्या में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन, मेंटरिंग एवं फंडिंग उपलब्ध कराई गई है, जिससे राजस्थान देश के प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है। नवाचार दिवस राजस्थान के हजारों युवा उद्यमियों के लिए विश्वास और ऊर्जा लेकर आएगा तथा यह संदेश भी देगा कि राजस्थान अब नवाचार और स्टार्टअप का भी प्रदेश है।

मुख्यमंत्री 50 विकास रथों को दिखाएंगे हरी झंडी —

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं और उपलब्धियों की मिलेगी जानकारी —

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान से 50 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनके माध्यम से प्रत्येक विधानसभा में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, दो वर्षों की विकास उपलब्धियों तथा नीतिगत सुधारों की जानकारी ऑडियो-वीडियो माध्यमों से आमजन तक सहज और प्रभावी रूप से पहुंचाई जाएगी।

इस दौरान राज्य सरकार के दो वर्ष के सफल कार्यकाल, क्रियान्वित योजनाओं, प्रमुख उपलब्धियों तथा विकास की दिशा में उठाए गए सार्थक कदमों, राज्य में आधारभूत संरचना, विकास, सामाजिक सुरक्षा तंत्र, शिक्षा-स्वास्थ्य सुधार, महिला एवं युवा सशक्तिकरण, कृषि उन्नयन, औद्योगिक प्रगति तथा सुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण आयामों पर प्रकाश डाला जाएगा।

ssराज्य सरकार द्वारा दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम हैं, बल्कि सरकार और जनता के बीच उत्तरदायी संवाद को और अधिक मजबूत बनाता है। विकास रथों की यह यात्रा राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जन-जागरूकता उत्पन्न करेगी तथा विभिन्न योजनाओं और पहलों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like