जैसलमेर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के कुशल नेतृत्व में शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जिले में विधानसभावार जैसलमेर एवं पोकरण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामीणॉंचलांे में राज्य सराकार की विेकास, जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की आमजन को लाभान्वित करने की दृष्टि से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किए गये ये दोनों रथ आज सोमवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में पहुंचे ।
इन विकास रथों के द्वारा सोमवार को गांवों पोकरण विधानसभा क्षेत्र के माधोपुरा, सद्रसर, नया सनावडा, रामपुरा एवं जालोडा के साथ ही जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के बरमसर, रूपसी, पोहडा एवं मोकला इत्यादि क्षेत्रों में पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है एवं गावों में जनप्रतिनिधियों, मौजीज लोगों तथा कई ग्रामीणजनों द्वारा तो बड़े हर्षाेल्लास के साथ विकास रथों का बडे जोश-खरोश के साथ स्वागत किया जा रहा है एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासोन्मखी योजनाओं का एलइडी के माध्यम से अधिकाधिक जानकारी प्रदान की जा रही है।