जैसलमेर:वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जैसलमेर के सयुक्त तत्वाधान में मंगलवार,16 दिसम्बर को दोपहर 12ः15 बजे उत्कर्ष जैन भवन जैसलमेर में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह एवं जिला विकास पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम रखा गया है जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला विकास पुस्तिका के कार्यक्रम के अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक मंहत प्रतापपुरी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि, समाजासेवी, गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहेगे।
सहायक निदेशक जनसम्पर्क प्रवीण प्रकाश चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में प्रदेश के साथ ही जिले में हई दो वर्र्षाे की उपलब्धियों से संबंधित रंगीन छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। समारोह के दौरान सरकार की उपलब्धियों से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया जायेगा।