जैसलमेर। जिले में जल संरक्षण एवं चारागाह विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने फतेहगढ़ ब्लॉक के ग्राम देवड़ा एवं बीरमानी में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ¼PMKSY&2-0½ एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ¼MJSA&2-0½ के तहत संपादित कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा निर्मित एनीकट एवं चारागाह विकास कार्यों का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने इन कार्यों को मरुस्थलीय क्षेत्र में जल सुरक्षा एवं पशुपालन आधारित आजीविका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर जलग्रहण विभाग के अधिशासी अभियंता समुंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि परियोजना पूर्ण होने के बाद भी चारागाह एवं जल संरचनाओं की नियमित देखरेख, संरक्षण एवं रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जनभागीदारी को बढ़ावा देकर ग्रामीणों को इन परिसंपत्तियों से जोड़ा जाए, ताकि योजनाओं का दीर्घकालीन एवं सतत लाभ ग्रामीण समुदाय को मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रभावी जल संरक्षण एवं सशक्त चारागाह विकास से गांव आत्मनिर्भर बनेंगे एवं क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ आजीविका के नए अवसर सृजित होंगे।