GMCH STORIES

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ शहरी समस्या समाधान शिविर 2025

( Read 781 Times)

18 Dec 25
Share |
Print This Page
राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ  शहरी समस्या समाधान शिविर 2025

जैसलमेर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी पहल शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 शहरी नागरिकों के लिए आशा और विश्वास का मजबूत आधार बनकर उभरी है। इन शिविरों के माध्यम से केवल नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, बल्कि शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में नगर परिषद जैसलमेर द्वारा बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को नगर परिषद सभागार में आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविर में एक प्रेरणादायी सफलता की कहानी सामने आई। शिविर के दौरान श्रीमती सुरज कंवर / दुर्गसिंह को गफूर भट्टा कच्ची बस्ती नियमन के तहत जे-ब्लॉक स्थित भू-खण्ड का वैधानिक पट्टा प्रदान किया गया।

श्रीमती सुरज कंवर ने बताया कि वे इस भू-खण्ड पर कई वर्षों से निवासरत थीं, परंतु पट्टा नहीं होने के कारण उन्हें बैंक ऋण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इससे उनके आवास निर्माण की राह में गंभीर बाधाएँ उत्पन्न हो रही थीं। वर्षों से चली रही यह समस्या आज शहरी समस्या समाधान शिविर के माध्यम से सुलझ गई।

नगर परिषद द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता, तत्परता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें उनका वैधानिक अधिकार दिलाया। इस भावुक क्षण में श्रीमती सुरज कंवर / दुर्गसिंह ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय, जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के कार्मिकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि

शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 का यह दिन हमारे परिवार के लिए जीवनभर यादगार रहेगा यह सफलता केवल एक परिवार को मिली राहत भर नहीं है, बल्कि यह इस बात का सशक्त प्रमाण है कि सरकारी सेवा शिविर जब जमीन पर उतरते हैं, तो नागरिकों के जीवन में वास्तविक और सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

शिविरों के माध्यम से शहरी क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उनसे संबंधित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए विभिन्न योजनाओं में पंजीयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like