कोटा रंगीतिका संस्था द्वारा बाल साहित्य लेखन में बच्चों में राष्ट्प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से "झांसी की रानी "और "महाराणा प्रताप" विषयों पर निःशुल्क राज्य स्तरीय बाल कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई है। कविता की शब्द सीमा 16 पंक्तियां रखी गई हैं। प्रविष्ठियां भेजने की अंतिम तिथि 15 मई हैं।आयोजन
संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम कोटा " के तत्वावधान में किया जा रहा है।
संस्था की अध्यक्ष स्नेह लता शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता बाल एवं युवा वर्ग 20 वर्ष आयु तक, महिला एवं पुरुष रचनाकार तीन वर्गों में होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कोटा के बाहर विजेता को डिजिटल प्रशस्ति पत्र भेजा जाएगा। बच्चें और युवा वर्ग में प्रतियोगी को अपनी जन्म तिथि लिखनी होगी। हर प्रतियोगी को स्वरचित होने और कहीं प्रकाशित नहीं होने का प्रमाण पत्र साथ में देना होगा। प्रतियोगी को अपना नाम, घर का पूरा पता, मोबाइल नंबर और एक फोटो भेजना आवश्यक होगा। टाइप की हुई कविताएं
व्हाट्सअप नंबर 9413350242 / 94142 60924 में से किसी एक पर भेज सकते हैं।