कोटा / मनोचिकित्सक डॉ.एम.एल. अग्रवाल ने कहा कि जीवनशैली में आ रहे बदलाव तनाव और मानसिक रोग का बड़ा कारण है। रोटरी क्लब राउंड टाउन, होप सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल में मानसिक स्वास्थ्य पर रविवार को आयोजित सेमिनार में मनोचिकित्सक डॉ. एम. एल. अग्रवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा मानसिक रोगियों को अंधविश्वासों से बचाकर उनका उपचार कराया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अकारण ही उदासी, हताशा, एकांतवास, निद्रा का अभाव, रोने की इच्छा तथा याददाश्त में कमी के साथ आत्महत्या का विचार मन में आना आदि मानसिक रोगों के प्रमुख लक्षण हैं।
मनोचिकित्सक डॉ. इंद्रा शर्मा ने कहा
सोशल मीडिया पर छाए रहने की सनक युवाओं को मनोरोगी बना रही है। नए जमाने की ये नई समस्या गंभीर बीमारी का रूप ले रही है। डॉ.कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि मेंटल डिसेबिलिटी से ग्रस्त व्यक्ति को स्पेशल अवेयरनेस की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि शरीर को तभी सेहतमंद और फिट रखा जा सकता है, जब आप मानसिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ होंगे। रोटरी क्लब जिला 3056 की प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने कहा कि मेंटल हेल्थ को लेकर बहुत भ्रांतियां हैं, इसे ब्रेन हेल्थ माना जाना चाहिए।
डॉ. गीता बंसल ने कहा कि मित्रों के बीच समय बिताना और परिवार के लिए समय निकालना जरूरी है। डॉ. अरुणा अग्रवाल ने कहा कि बच्चे या महिला के व्यवहार में बदलाव अधिक समय तक दिखे तो यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। डॉ. वनिता मित्तल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य आज वैश्विक समस्या बन चुका है। मानसिक अस्वस्थता से जूझ रहे 85 प्रतिशत लोग इलाज को आगे ही नहीं आते हैं।
इस अवसर पर संस्थाओं, प्रश्नोत्तरी में विजेताओं व सबसे ज्यादा उपस्थिति वाले रोटरी क्लब को भी सम्मानित किया गया। सेमिनार में सेकेट्री रामगोपाल अग्रवाल, रोटरी क्लब राउंड टाउन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, डॉ. अविनाश बंसल, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. रोशनी मिश्रा, सेकेट्री होस्ट क्लब डीसी जैन, जोन चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, नीरा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।