कोटा / भारत सरकार,गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग की मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेल मंडल कोटा की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोटा द्वारा आयोजित वार्षिक हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण बुधवार को एन.टी.पी.सी अंता के शगुन सभागार में किया गया। मंडल रेल प्रबंधक एवं समिति अध्यक्ष अनिल कालरा ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया। समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार प्रजापत ने प्रतियोगिता का विवरण देते हुए बताया कि देशभर से 157 प्रतियोगियों ने भाग लिया है। हिंदी भाषा के विकास के लिए आयोजित प्रतियोगिता सफल रही है।
समारोह में राममोहन कौशिक, कोटा एवं छाया मालवीय, इंदौर (मध्य प्रदेश) संयुक्त रूप से प्रथम, लालचंद पाल, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) को द्वितीय, सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा एवं दिव्यांश तिवारी,कोटा को संयुक्त रूप से तृतीय, आकांशा शर्मा, कोटा को चतुर्थ एवं. डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा को पंचम पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। भावेश उपाध्याय,कोटा ,अनिल कुमार, गंगापुर सिटी, हेमराज सिंह, कोटा, रमेशचन्द, कोटा को प्रेरणा (प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया।