के डी अब्बासी
कोटा। कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार टेलर ने फाइनेंस कंपनी में घोटाले के मामले में कार्रवाई करते हुए लोन ऑफिसर योगेश सेनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सदस्यों से किस्तों और प्री-पेमेंट के रूप में वसूले गए 10 लाख 68 हजार 338 रुपए बैंक में जमा कराने के बजाय अपने पास रख लिए। मामला इंडसइंड बैंक की सहायक कंपनी भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड से जुड़ा है। सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बूंदी जिले के देहित गांव का निवासी है और भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड की बोरखेड़ा शाखा में लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत था।
मामले का खुलासा 9 अक्टूबर को हुआ, जब कंपनी की कोटा-2 रिटेल शाखा में कार्यरत क्लस्टर मैनेजर जतिन सहगल ने बोरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सीआइ अनिल कुमार टेलर ने बताया कि शिकायत के अनुसार, लोन ऑफिसर योगेश सैनी ने 20 सदस्यों से
धोखाधड़ी की। उसने कुछ सदस्यों से प्री-पेमेंट और कुछ से मासिक किस्तें फोन पे के माध्यम से से वसूल की, लेकिन यह राशि बैंक में जमा नहीं कराई।