कोटा । बच्चों को साहित्य और संस्कृति से जोड़ने के लिए कोटा संभाग में संस्कृति, साहित्य,मीडिया फोरम द्वारा मिशन बाल मन तक के अंतर्गत हाल ही में न्यू पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल समूह के चेयरमैन आर. के. शर्मा द्वारा गहरी रुचि लेकर सम्बद्ध विद्यालयों में बाल साहित्य मेलों का व्यापक रूप से आयोजन किया गया जिनमें एक हजार बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं भाग लिया।
शर्मा ने बताया कि बाल साहित्य मेलों के आयोजन में साहित्य और संस्कृति से बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया गया। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में सुलेख लेखन, पहाड़ा बोलना, कविता पाठ, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं की गई। बच्चों की कल्पनाशीलता को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्प के अंतर्गत दीपक, गणेश,राखी बनाना, थाली सजना प्रतियोगिताएं की गई।
संस्कृति से जोड़ने के लिए मेहंदी मांडना, रंगोली, नृत्य, विचित्र वेशभूषा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं की गई। इस आयोजन की रूपरेखा संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल से विचार विमर्श कर तैयार की गई।
इन प्रतियोगिताओं में कविश ,द्दिव्यांश यादव , मिशिता , प्रावि, हद्विता, विवेक, ,गोविंद, प्रिंस, लैकिशा , युविका , पहेल राठौर , लक्ष्य , खुशी राजावत ,तीसरी कक्षा के ऋषिका , नायरा , सारिका, सरिश्मा ,जसमीत , निहारिका केवट प्रियल मेहरा , वंशिका ,अभिजीत, इकरा , ईरम, निखिल तंवर , गर्वित कसेरा , मुस्कान प्रजापति,आयोनिजा गौतम ,
स्मृति थापा , एकता केवट, राधिका मीणा, संध्या पटेल , अनुष्का , यशवनी, उर्वशी, नैंसी मीणा, गरिमा नागर जिक्रा , कृष्णा वर्मा ,
उमा पटेल , निकिता प्रजापति , किरण हाडा ,
बरसाना मीणा , ज्योति तंवर एवं मैथिली साहू विजेता रहे।