GMCH STORIES

स्पैशल ओलम्पिक भारत और सप्त शक्ति AWWA एक-साथ करेंगे “स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025” का जयपुर मिलिट्री स्टेशन में आयोजन

( Read 1023 Times)

23 Nov 25
Share |
Print This Page

स्पैशल ओलम्पिक भारत और सप्त शक्ति AWWA एक-साथ करेंगे “स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025” का जयपुर मिलिट्री स्टेशन में आयोजन

जयपुर,   एक समावेशी और करुणामय समाज के निर्माण की दिशा में, जहाँ प्रत्येक युवा एक प्रगतिशील समुदाय के निर्माण में अपना योगदान दे रहा है , उन सब के लिए सप्त शक्ति आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) और स्पेशल ओलंपिक भारत के सहयोग से 25 और 26 नवम्बर 2025 को जयपुर सैन्य स्टेशन में  स्पेशल एथलेटिक्स मीट का आयोजन कर रहा है।


 यह स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025 पूरे राजस्थान राज्य के विशेष बौद्धिक क्षमताओं वाले युवा खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है। यह आयोजन स्पेशल ओलंपिक्स भारत और सप्त शक्ति आवा(AWWA) का एक अनूठा प्रयास है, जिसका उद्देश्य युवा विशेष खिलाड़ियों में सहभागिता, आत्मविश्वास और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। 


                   वर्तमान में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कुल 232 उत्साही खिलाड़ी सात ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिनमें ट्रैक रेस, जैवलिन थ्रो और शॉट पुट जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। यह एथलेटिक मीट राजस्थान राज्य की उस टीम के चयन का भी मंच बनेगी जो राष्ट्रीय स्पेशल एथलीट्स मीट दिल्ली में भाग लेगी। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2027 (यूएसए) की तैयारी का हिस्सा है।


                  इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान की माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी। समारोह में डॉ. (श्रीमती) मल्लिका नड्डा, अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया, लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड तथा श्रीमती बरिंदर जीत कौर, रीजनल प्रेसिडेंट, आवा, सप्त शक्ति कमांड की भी गौरवपूर्ण उपस्थिति रहेगी।


                यह स्पेशल एथलेटिक्स मीट पुनः यह संदेश देगी कि खेल एक शक्तिशाली माध्यम है जो एक समावेशी और सहयोगी वातावरण का निर्माण करता है—जहाँ विशेष बौद्धिक क्षमताओं वाले व्यक्तियों का न केवल सम्मान और प्रोत्साहन किया जाता है, बल्कि उन्हें जीवन में अपनी पूर्ण क्षमता प्राप्त करने के लिए सशक्त भी बनाया जाता है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like