GMCH STORIES

त्योहारी सीजन के दौरान फ्लिपकार्ट से 4 लाख लोगों को मौसमी रोजगार, टियर 2 व 3 शहरों से जबर्दस्त मांग

( Read 1189 Times)

19 Dec 25
Share |
Print This Page

त्योहारी सीजन के दौरान फ्लिपकार्ट से 4 लाख लोगों को मौसमी रोजगार, टियर 2 व 3 शहरों से जबर्दस्त मांग

नई दिल्ली फ्लिपकार्ट ने त्योहारी सीजन के दौरान तेज डिलीवरी के नए रिकॉर्ड बनाए और बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर भी सृजित किए। 2025 के फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी ने 4 लाख से अधिक मौसमी नौकरियों का सृजन कियाजिससे देशभर में लाखों परिवारों की आजीविका का सहारा मिला। इसी मजबूत कार्यबल और टेक्नोलॉजी-संचालित लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के दम पर फ्लिपकार्ट ने अपने प्रतिष्ठित बिग बिलियन डेज सेल का सफल आयोजन किया। इस दौरान रिकॉर्ड संख्या में ऑर्डर्स की डिलीवरी की गईजिसमें सेम-डे और नेक्स्ट-डे डिलीवरी में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं आधी रात में ऑर्डर किए गए एक अप्लायंस को मात्र 15 मिनट में डिलीवर कर दिया गया और एक टीवी को डिलीवरी के मात्र 36 मिनट के भीतर इंस्टॉल कर दिया गया।

 

इस साल के त्योहारी सीजन में टियर-2 और टियर-3 शहरों ने फ्लिपकार्ट की वृद्धि में अहम भूमिका निभाई। बिग बिलियन डेज (BBD) सेल के दौरान कुल ऑर्डरों में इन शहरों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक रहीजो उभरते भारतीय बाजारों में ऑनलाइन खरीदारी की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है। इस पूरे फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन ने यह साबित किया कि टेक्नोलॉजी और लोगों को केंद्र में रखकर किस तरह भारत की त्योहारी तेजी को नई रफ्तार दी जा सकती है।

 

भारत में हर मिनट बढ़ाया त्योहारी उत्साह

व्यस्ततम दिनों (पीक डेज) में फ्लिपकार्ट ने हर मिनट 5,000 से ज्यादा शिपमेंट मूव किए। टेक्नोलॉजी आधारित डिमांड सेंसिटिव सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर से यह संभव हुआ। कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले ऑर्डर के दिन (सेम डे) और अगले दिन (नेक्स्ट डे) डिलीवरी में 44 प्रतिशत का उछाल देखाजो ग्राहकों की बढ़ती उम्मीदों और कंपनी की बढ़ती क्षमता को दिखाता है। एक दिन में 73 लाख से ज्यादा शिपमेंट यानी हर घंटे औसतन 3 लाख से ज्यादा शिपमेंट के साथ फ्लिपकार्ट नेटवर्क ने सटीक तरीके से काम किया।

नई ऊंचाई पर टेक्नोलॉजीदरवाजे तक पहुंचीं त्योहारी खुशियां

 

त्योहारी सीजन के दौरान फ्लिपकार्ट के परिचालन को इंटेलीजेंट सप्लाई चेन से ताकत मिलीजिससे तेजी से और लगातार करोड़ों यूनिट्स को मूव करना संभव हुआ। एआई-पावर्ड फोरकास्टिंगएमएल आधारित प्लानिंग और रियल आइम कैपेसिटी ऑर्केस्ट्रेशन से ज्यादा मांग वाले समय में भी नेटवर्क मजबूत बना रहा। साथ ही ऑटोमेटेड इन्वेंटरी प्लेसमेंट और एआई आधारित आईडब्ल्यूआईटी (इंटर वेयरहाउस इन्वेंटरी ट्रांसफर) से स्टॉक की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिली। फुलफिलमेंट सेंटर्स में एजीवीरोबोटिक आर्मक्रॉस बेल्ट सॉर्टर और सेंसर आधारित ट्रैकिंग से टर्नअराउंड टाइम को कम करने में मदद मिली। इसे एआई पावर्ड एक्स-रे फ्रॉड डिटेक्शन और एडवांस्ड जियोकोडिंग का भी समर्थन मिलाजिससे भारत के विविधतापूर्ण परिवेश में भी बेहतर एक्यूरेसी संभव हुई। एआई आधारित पैकेजिंग टूल्स से मैटेरियल ऑप्टिमाइज करने और कचरा कम करने में मदद मिली। विविधतापूर्णप्रशिक्षित वर्कफोर्स और टेक्नोलॉजी से संचालित नेटवर्क की पहुंच 21,000 पिन कोड तक है। इस क्षमता से फ्लिपकार्ट के लिए पीक ऑवर में सुगमता से लाखों ऑर्डर को मैनेज करना और भारतीय परिवारों को भरोसेमंद और सकारात्मक अनुभव देना संभव हुआ।

 

झज्जर और बहराइच जैसे शहरों में ऑर्डर में तेज उछाल देखने को मिलाक्योंकि फ्लिपकार्ट ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। छोटे फर्नीचर और घरेलू सामान जैसी श्रेणियों में नॉन-मेट्रो मार्केट में सबसे ज्यादा (90 प्रतिशत) तेजी देखी गई। बढ़ती उम्मीदों और ग्राहकों के बढ़ते डिजिटल आत्मविश्वास से यह संभव हुआ। इस तेजी में 28 राज्यों में बड़े वर्कफोर्स का योगदान रहा। बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए 4 लाख से ज्यादा सीजनल रोजगार के अवसर पैदा हुए। इनमें 15 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल रहेजिन्होंने पहली बार इस क्षेत्र में काम किया था।

 

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सप्लाई चेनकस्टमर एक्सपीरियंस एवं री-कॉमर्स हेड हेमंत बद्री ने कहा, ‘त्योहारी सीजन में हमारे विस्तार एवं सटीक परिचालन की असली परीक्षा होती है। इस दौरान हमारे सप्लाई चेन ने दिखा दिया कि जब लोगोंप्रक्रियाओं और टेक्नोलॉजी को बड़े पैमाने पर साथ लाया जाएतो क्या परिणाम मिलता है। कुछ ही मिनट में बड़े अप्लायंस की डिलीवरी से लेकर देश के दूरदराज के क्षेत्रों में डिलीवरी को सक्षम बनाने तकहमारा नेटवर्क इन जरूरतों को पूरा करने के लिए बना है। इस बार का त्योहारी सीजन सिर्फ तेजी और विस्तार के लिए ही खास नहीं रहाबल्कि इसने 4 लाख से ज्यादा सीजनल रोजगारक्षेत्रीय स्तर पर ज्यादा पहुंच और समावेशी नियुक्तियों के मामले में भी खुद को अलग साबित कियाजिससे सच्चे भारत की तस्वीर दिखती है। टेक्नोलॉजी को माध्यम बनाते हुए और लोगों को केंद्र में रखते हुए हमें गर्व है कि हम सिर्फ पैकेज डिलीवर नहीं करतेबल्कि पूरे भारत में लाखों परिवारों के लिए भरोसा और उत्सव डिलीवर करते हैं।’

 

फ्लिपकार्ट की कई तरह की पहल त्योहारों के दौरान एक बदले हुए प्लान को दिखाती हैजिसमें परिचालन उत्कृष्टताक्षेत्रीय समावेश और सामाजिक प्रभाव को मिलाकर ग्राहकों को बेहतर अनुभव दिया जाता है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like