GMCH STORIES

मिलिट्री अस्पताल, जयपुर द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन

( Read 619 Times)

02 Jan 26
Share |
Print This Page

मिलिट्री अस्पताल, जयपुर द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन

Jaipur  : मिलिट्री अस्पताल, जयपुर को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि वह आगामी सेना दिवस समारोहों की पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों के लिए पहली बार एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन कर रहा है। यह मेगा मेडिकल कैंप 05 एवं 06 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें हड्डी एवं जोड़ स्वास्थ्य तथा समग्र हृदय रोग देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कैंप के माध्यम से एक ही स्थान पर विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

            यह अभिनव पहल भारतीय सेना की अपने पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस आयोजन में सैन्य अस्पतालों के अनुभवी विशेषज्ञों के साथ-साथ प्रतिष्ठित सिविल चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे, जिससे पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क, एक ही स्थान पर संपूर्ण चिकित्सीय परीक्षण, जांच एवं परामर्श की सुविधा प्राप्त होगी।

            मेगा मेडिकल कैंप में पूर्व सैनिकों के लिए उन्नत एवं समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कैंप के अंतर्गत हड्डी एवं जोड़ स्वास्थ्य क्लीनिक में तत्काल एक्स-रे सुविधा, बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) जांच तथा मिलिट्री एवं अग्रणी सिविल अस्पतालों के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही जोड़ एवं रीढ़ की मजबूती के लिए व्यायामों का लाइव प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, समग्र हृदय रोग देखभाल सेवाओं के अंतर्गत अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श, स्थल पर ही ECG एवं ECHO जांच की सुविधा तथा उसी दिन निर्धारित दवाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे मरीजों को त्वरित, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण उपचार एक ही स्थान पर मिल सके।

            पूर्व सैनिकों के प्रति गहन सम्मान एवं कृतज्ञता के भाव से आयोजित यह मेगा मेडिकल कैंप, उनके राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा को सम्मान देते हुए आधुनिक, संवेदनशील एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का प्रयास है।

            यह मेगा मेडिकल कैंप 15 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले 78वें सेना दिवस की नियोजित गतिविधियों की शुरुआत है। इसके पश्चात सेना दिवस समारोह 2026 के अंतर्गत कई प्रभावशाली जनसंपर्क गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें 08 से 12 जनवरी 2026 तक भवानी निकेतन में “नो योर आर्मी” मेला, तत्पश्चात 15 जनवरी 2026 को महल रोड पर सेना दिवस परेड तथा सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या शामिल हैं। ये सभी कार्यक्रम सामुदायिक सहभागिता को सशक्त बनाने, जागरूकता फैलाने तथा आर्मी डे परेड 2026 के लिए उत्साह और ऊर्जा का संचार करेंगे।

            सभी पूर्व सैनिकों से सादर अनुरोध है कि वे इस विशिष्ट अवसर का लाभ उठाएं एवं अपने स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए मेगा मेडिकल कैंप में सहभागी बनें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like