उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर के यूरोलॉजी विभाग की ओर यूरेथ्रोप्लास्टी विषय पर एक दिवसीय ’लाइव वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया। आधुनिक यूरोलॉजी की जटिल सर्जरी तकनीकों पर आधारित इस कार्यक्रम में संभाग के विभिन्न हिस्सों से आए यूरोलॉजिस्ट और पीजी स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
वर्कशॉप का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे पीएमसीएच के ओटी कॉम्प्लेक्स में हुआ, इस वर्कशॉप की विशेषता यह रही कि इसमें दुनिया भर में प्रचलित नवीनतम रीकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजी तकनीकों को लाइव डेमो के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम में गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किए गए यूरोकुल हॉस्पिटल, पुणे के प्रख्यात रीकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजिस्ट डॉ.पंकज जोशी ने यूरेथ्रल स्ट्रिक्चर, जटिल यूरेथ्रल इंजरीज़ तथा उनके उपचार में उपयोग होने वाली विभिन्न सर्जिकल पद्धतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने ओपन यूरेथ्रोप्लास्टी, सब्स्टीट्यूशन यूरेथ्रोप्लास्टी, ऑरलक म्यूकोसा ग्राफ्ट तकनीक, पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रिक्चर मैनेजमेंट जैसी अत्याधुनिक प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन किया।
डॉ.जोशी ने ऑपरेशन के प्रत्येक चरण में एनाटॉमिकल समझ, सटीक कटिंग-एप्रोच और ग्राफ्टिंग के महत्व पर विशेष जोर दिया।
वर्कशॉप के आयोजन सचिव एवं उदयपुर यूरोलॉजिकल सोसाइटी सचिव डॉ.हनुवंत सिंह राठौड ,डॉ.क्षितिज रांका, डॉ.हार्दिक पटेल एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन सचिव डॉ.हनुवंत सिंह राठौड ने बताया कि इस प्रकार की वैज्ञानिक गतिविधियाँ नई पीढ़ी के डॉक्टरों को जटिल यूरोलॉजिकल सर्जरी में दक्ष बनाने में अत्यंत सहायक होती हैं।
पेसिफिक हॉस्पिटल के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल चिकित्सकों के कौशल को मजबूत करता है, बल्कि पीएमसीएच के शैक्षणिक उत्कृष्टता के स्तर को भी एक नई ऊँचाई प्रदान करता है।
कार्यशाला के इस अवसर पर पीएमयू के डॉ. एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.यू.एस.परिहार,उदयपुर यूरोलॉजिकल सोसाइटी के संरक्षक डॉ.एच.एल.खमेसरा, डॉ.अर्जुन बावेल, राजस्थान यूरोलॉजिकल सोसाइटी के सचिव डॉ.रमेश सेठिया,उदयपुर यूरोलॉजिकल सोसाइटी प्रेसिडेंट डॉ.सुनील गोखरू,सदस्य डॉ.पंकज त्रिवेदी, डॉ.मुकेश सेहवाग, डॉ.प्रदीप शर्मा, विश्वास वाहेती सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
--