मरीज के कंधों में चोट लगने से रोटेटर कफ फट गया था और कंधे हिल डुल नहीं रहे थे, जिसे कठिन इलाज द्वारा ठीक किया गया
उदयपुर- पारस हेल्थ, उदयपुर में डायबिटीज से पीड़ित 65 वर्षीय महिला को गंभीर चोट लगने पर डॉक्टरों ने नया जीवन दिया है। उसे करीब एक महीना पहले गिरने के कारण चोट लग गई थी, जिसके बाद कंधे में रोटेटर कफ फट गया था और असहनीय दर्द हो रहा था। इसी कारण उसके कंधों में हिलने डुलने में दर्द हो रहा था।
पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. राहुल खन्ना, सीनियर कंसल्टेंट, स्पोर्ट्स मेडिसिन, आर्थ्रोस्कॉपी एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ने बताया कि हमारे पास डायबिटीज से पीड़ित 65 वर्षीय महिला आई, जिसे करीब एक महीने पहले चोट लगने के कारण असहनीय दर्द था फिर हमने उसकी जांच की और पता चला कि उसका रोटेटर कफ फट गया था और इसी कारण उसे कंधों को हिलाने पर बहुत दर्द हो रहा था। क्योंकि मरीज को डायबिटीज भी था, इसलिए उसका इलाज करने में बहुत सी कठिनाईयां आ रही थी पर हमने नई तकनीक आर्थोस्कोपी (दूरबीन) की सहायता से कफ को ठीक किया और फिलहाल महिला अब स्वस्थ है। डॉ. खन्ना ने बताया कि रोटेटर कफ कंधे की मुख्य मांसपेशियां होती हैं, जो कंधे को स्थिर रखती हैं। रोटेटर कफ फटने से कंधे के घिसने की गति बढ़ जाती है और मरीज को कमजोरी का एहसास होता है, यदि वह किसी कारण चोट लगने से फट जाए तो कंधों को हिलाने पर दर्द होता है। ऐसे में मरीज की एमआरआई और एक्स-रे दोनों ही जाँच की जाती है फिर उसका इलाज किया जाता है। इस केस में महिला को डायबिटीज भी था जिस कारण हमें बहुत सावधानी बरतनी पड़ी। उन्होंने बताया कि पारस हेल्थ, उदयपुर में आर्थोस्कोपी (दूरबीन) प्रक्रिया घुटने और कंधों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। महिला ने स्वस्थ होने के बाद पारस हेल्थ के प्रति आभार व्यक्त किया और डॉ. खन्ना की भी सराहना करते हुए कहा कि मैं करीब एक महीने से इस दर्द से गुजर रही थी और आशा की कोई किरण नजर नहीं आ रही थी, फिर मेरे एक पारिवारिक मित्र की सलाह पर मैंने पारस हेल्थ में दिखाया, जहां डॉ. खन्ना की टीम ने एक सफल इलाज द्वारा मुझे ठीक किया, मैं इसके लिए हमेशा पारस हेल्थ और डॉ. खन्ना की आभारी रहूंगी।